Rajasthan Minister Portfolio: राजस्थान में मंत्रियों के पोर्टफोलियो का हुआ बंटवारा, जानें किसी मिली कौन सी जिम्मेदारी?
Rajasthan Minister Portfolio: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपने पास गृह विभाग, आईटी, संचार विभाग और वित्त विभाग रखा है.
Rajasthan Minister Portfolio: राजस्थान में मंत्रियों के पोर्टफोलिया का बंटवारा कर दिया गया है. सीएम अशोक गहलोत ने अपने पास गृह, वित्त और आईटी और संचार विभाग को रखा है. गौरतलब है कि राजस्थान में रविवार को कैबिनेट में फेरबदल हुई और 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इसमें 11 कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी. अब पोर्टफोलियो का बंटवारा कर दिया गया है.
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
कैबिनेट मिनिस्टर के पोर्टफोलियो
डॉ.बीडी कल्ला को शिक्षा (प्राइमरी और सेंकेडरी) संस्कृत एजुकेशन, आर्ट्स, लिटरेचर, कल्चर और एसआई की जिम्मेदारी दी गई है.
शांति कुमार धारीवाल को लोकल एंड सेल्फ गवर्मेंट, अरबन डेवेलपमेंट एंड हाउसिंग, लॉ एंड लीगल अफेयर्स, लीगल कन्सलटेंसी ऑफिस, पार्लियामेंट्री अफेयर्स, चुनावों की जिम्मेदारी दी गई है.
परसादी लाल मीणा को मेडिकल एंड हेल्थ, मेडिकल हेल्थ एंड सर्विस (ESI) और एक्साइज
लाल चंद कटारिया को कृषि, पशुपालन, मतस्य मंत्रालय की जिम्मेदारी
प्रमोद जैन भाया को माइन्स एंड पेट्रोलियम और गोपालन
उदय लाल आंजना को को-ऑपरेटिव मंत्रालय
प्रताप सिंह खाचरियावास को फूड एंड सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर्स
सालेह मोहम्मद को अल्पसंख्यक मामले, वक्फ, कोलोनाइजेशन, अग्रीकल्चर कमांड एरिया, डेवेलपमेंट एंड वारट यूटिलाइजेशन
हेमाराम चौधरी को फॉरेस्ट, पर्यावरण और क्लाइमेंट चेंज
महेंद्रजीत सिंह मालवीय को जल संसाधन, आईजीएनपी, वाटर रिसोर्स प्लानिंग डिपार्टमेंट
डॉ महेश जोशी को पीएचईडी, ग्राउंड वाटर
रामलाल जाट को रेवेन्यू
रमेश मीणा को पंचायती राज और ग्रामीण विकास
विश्वेन्द्र सिंह को पर्यटन और नागरिक उड्डयन
ममता भूपेश बैरवा को महिला और बाल विकास, चाइल्ड इंपावरमेंट, प्लानिंग
भजन लाल जाटव को पीडब्ल्यूडी
टीकाराम जूली को सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण और जेल
गोविंदराम मेघवाल को आपदा प्रबंधन और राहत, प्रशासनिक सुधार, को-ऑर्डिनेशन, स्टैटिस्टिक, पॉलिसी प्लानिंग
शकुंतला रावत को उद्योग, स्टेट इंटरप्राइजेज और देवस्थान
राज्य मंत्रियों का पोर्टफोलियो
अर्जुन सिंह बामानिया- आदिवासी क्षेत्र विकास, पीएचइडी, भू-जल
अशोक चांदना- खेल और युवा मामले, कौशल, रोजगार और एंडरप्रेन्योरशिप, डीआईपीआर, आपदा प्रबंधन और राहत, प्रशासनिक सुधार और कोआर्डिनेशन, स्टैटिस्टिक, पॉलिसी प्लानिंग
भंवर सिंह भाटी- पावर, जल संसाधन, आईजीएनपी, जल संसाधन योजना
राजेंद्र सिंह यादव- उच्च शिक्षा, प्लानिंग (मैनपावर), स्टेट मोटर गैराज, लैंग्वेज एण्ड लाइब्रेरी, गृह और न्याय
डॉ. सुभाष गर्ग- तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद और इंडियन मेडिसिन, पब्लिक ग्रिवेंस एण्ड रिड्रेसल, अल्पसंख्य मामले, वक्फ कोलोनाइजेशन, एग्रिकल्चरल कमांड एरिया, डेवलपमेंट एण्ड वाटर यूटिलाइजेशन
सुखराम बिश्नोई- लेबर, फैक्ट्री एण्ड ब्वायलर्स इंस्पेक्शन, रेवेन्यू
बिजेंद्र ओला- ट्रांस्पोर्ट एण्ड रोड सेफ्टी
मुरालीलाल मीणा- एग्रीकल्चर मार्केटिंग, इस्टेट, टूरिज्म, सिविल एविएशन
राजेंद्र सिंह गुढ़ा- सैनिक कल्याण, होमगार्ड एण्ड सिविल डिफेंस, पंचायती राज और ग्रामीण विकास
जाहिदा खान- विज्ञान और तकनीकी, प्रिंटिंग एण्ड स्टेशनरी, शिक्षा (प्राइमरी और सेकेंडरी), आर्ट, लिटरेचर, कल्चर एण्ड एएसआई