Khatushyam Mandir Corridor: खाटूश्याम मंदिर (Khatushyam Mandir) में स्पेशल कॉरिडोर बनाया जाएगा. ये कॉरिडोर 3.5 किलोमीटर का होगा. ये कॉरिडोर 32.70 करोड़ की लागत से बनेगा. ये कॉरिडोर रींगस खाटू सड़क से सखदातर मैदान तक बनाया जाएगा. पीडब्ल्यूडी प्रमुख शासन सचिव वैभव गलरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस कॉरिडोर को बनाने का फैसला लिया गया. इसके बन जाने के बाद खाटूश्याम मंदिर जानें वाले भक्तों को वाहनों के बीच पैदल नहीं जाना पड़ेगा.


 57.60 मीटर का होगा कॉरिडोर
मंदिर में बनने वाला ये कॉरिडोर 57.60 मीटर होगा. इस कॉरिडोर के दोनों ओर 13.80 13.80 मीटर का ग्रीन बेल्ट एरिया बनाया जाएगा. ग्रीन बेल्ट के 15-15 मीटर में स्पेशल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इस कॉरिडोर को बनने में अभी एक साल का समय  लगेगा. छह महीने में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इसके बाद छह महीने इस कॉरिडोर को बनाने का काम पूरा किया जाएगा. इस कॉरिडोर के बन जाने के बाद यहां दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को संकरी गलियों से नहीं गुजरना पड़ेगा.


एक साल में बनेगा  3.5 किलोमीटर का कॉरिडोर
इसके साथ ही मंदिर में होने वाले हादसों की संभावना भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. मंदिर प्रशासन को जनसमूह को व्यवस्थित करने में आसानी होगी. साथ ही उसे जनसमूह को व्यवस्थित करने के लिए अतरिक्त कर्मियों को तैनात करने की  भी जरूरत नहीं होगी.  पीडब्ल्यूडी प्रमुख शासन सचिव वैभव गलरिया ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोज्क्ट  की राशि को मंजूरी दे दी गई है. जल्द ही इसके लिए जमीन को अधिग्रहण करने का काम भी शुरू हो जाएगा. इस 3.5 किलोमीटर के कॉरिडोर को एक साल में बनाने का लक्ष्य रखा  गया है. बता दें मंदिर में आम दिनों में करीब 20 हजार भक्त दर्शन के लिए आते हैं.  वहीं अवकाश के दिनों में यहां भीड़ बढ़ जाती है.


Congress Crisis : 'टॉयलेट छोड़ो और पायलट से जुड़ो', राजस्थान कांग्रेस विधायक ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र