Rajasthan Mafia Attack on Police: भरतपुर (Bharatpur) जिले के रुपावास पुलिस थाना क्षेत्र के घाटोली पुलिस चौकी पर बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 100 से अधिक बजरी माफियाओं ने एक साथ पुलिस पर हमला बोल दिया. बजरी माफियाओं ने पुलिस पर 30 राउंड फायर किए. वहीं, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बजरी माफियाओं पर करीब 7 राउंड फायर किए और 5 आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस दौरान बजरी माफिया पुलिस पर फायरिंग (Firing) करते हुए फरार हो गए.


पुलिस ने की नाकेबंदी 
धौलपुर से भरतपुर की तरफ बजरी माफिया चंबल की बजरी लेकर आ रहे थे, जैसे ही उन्हें पता चला कि पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है तो एक जगह बजरी माफिया इकट्ठे होने लगे. बजरी माफिया इकट्ठा होकर 50 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ भरतपुर की तरफ बढ़ने लगे. इस बीच पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बजरी माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया.


पुलिस ने बरामद की कच्ची शराब 
भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि इस घटना में पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए 7 राउंड फायरिंग की और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है. जब्त किए गए ट्रैक्टर से 20 लीटर कच्ची शराब भी मिली है. बजरी माफियाओं ने पुलिस पर हमला ही नहीं किया, बल्कि जवानों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश भी की. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस के जवानों पर चलाई गई गोलियों के खाली कारतूस के खोल भी बरामद किए गए हैं. बजरी माफियाओं के खिलाफ वन अधिनियम, आबकारी अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के अलावा विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं.


ये भी पढ़ें:


डूंगरपुर राजघराने के राजसिंह से थी Lata Mangeshkar की गहरी दोस्ती, पढ़ें- दीदी के जन्मदिन से जुड़ा ये रोचक किस्सा


अशोक गहलोत ने चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर दी बधाई, बोले- निष्पक्ष तरीके से हुआ चयन