Rajasthan Positive Story: राजस्थान (Rajasthan) की जिस एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में देश के कुख्यात बदमाश कैद हैं वहां अब स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda), महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose), छत्रपति शिवाजी और अन्य महापुरुष कैदियों के लिए प्रेरणा बने हैं. हम बात कर रहे हैं अजमेर जेल (Ajmer Jail) की, जहां जेल प्रशासन ने अपराधियों की मानसिकता में बदलाव के लिए अभिनव प्रयोग किया है. बंदियों की बैरक से दिखाई देने वाली जेल की दीवारों पर महापुरुषों, धार्मिंक संत महात्माओं और राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों के आकर्षक भित्ती चित्र बनवाए गए हैं. ऐसा करने से जेल का नीरस माहौल शिक्षण संस्थान जैसे माहौल में बदल गया है.


जेल में बंद हैं हार्डकोर बदमाश
अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल के अधीक्षक पारस जांगिड़ ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि बीकानेर जेल में कैदियों के गुटों के बीच हिंसक टकराव की वारदात हुई थी. उस घटना के बाद अजमेर में इस हाई सिक्योरिटी जेल की स्थापना की गई. सामान्य जेलों से अलग ये प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल है. यहां ऐसे कुख्यात कैदी हैं जो अन्य कैदियों के लिए खतरा बन सकते हैं. वर्तमान में यहां राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के 59 हार्डकोर अपराधी बंद हैं. इनमें कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, आनंदपाल गैंग के गुर्गे और अन्य गिरोह के अपराधी शामिल हैं. ये ऐसे अपराधी हैं जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.


कैदियों की सोच सकारात्मक बनाने का प्रयास
जेल अधीक्षक जांगिड़ ने बताया कि हाई सिक्योरिटी जेल में 240 कैदियों को रखने की क्षमता है. एक बैरक में एक या फिर दो कैदियों को ही रखा है. सभी कैदियों को अलग-अलग एकांत में रखा जाता है. उनकी बैरक से सिर्फ जेल की पथरीली उंची दीवार ही नजर आती है. ऐसे माहौल में कैदी की सोच निराशावादी या फिर अपराधिक साजिश की तरफ ही जाती है. उनकी सोच को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से जेल में दिखाई देने वाली दीवारों पर महापुरुषों के चित्र और देशप्रेम से ओतप्रोत पेंटिंग बनवाई है. इन्हें देखकर वो महापुरुषों के बारे में सोचेंगे और उनके जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan: गाड़ियों की नंबर प्लेट पर जाति या पोस्ट लिखने की मनाही, आदेश में 'गुर्जर' शब्द लिखने पर हुआ बवाल


Rajasthan Home Guard Bharti: राजस्थान होमगार्ड भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड इस तारीख को होंगे जारी, 16 मई को होगी परीक्षा