Haj Committee Of Rajasthan: दो साल बाद राजस्थान से 2072 लोगों का हज के पाक सफर का सपना पूरा होगा. प्रदेश से हज यात्रा कमेटी को 2499 आवेदन मिले थे. वहीं देश से लगभग 79 हजार 324 यात्रियों की हज जाने की इच्छा पूरी होगी. 65 साल से अधिक उम्र के लोग ही वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाने और आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद हज यात्रा पर जा सकेंगे.


दस्तावेज जमा होने के बाद आगे की प्रक्रिया 
अल्लाह के बंदों के लिए यह साल खुशियों की सौगात लाया है. इस साल मुस्लिम कौम के लोग इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ मक्का-मदीना की हज यात्रा कर सकेंगे. हज के मुकद्दस सफर पर जा रहे आजमीनों को अपने मूल दस्तावेज शुक्रवार तक जमा करवाने होंगे. दस्तावेज जमा होने के बाद ही आजमीन आगे की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे. राजस्थान हज कमेटी ने आजमीन को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कुल 2072 आजमीन हज के मुकद्दस सफर पर जाएंगे.


शुक्रवार तक जमा करवाने हैं दस्तावेज
जिन आजमीन का हज कुर्राह यानी लॉटरी में नंबर आ गया है, उन्हें सभी ओरिजिनल कागजात राजस्थान स्टेट हज कमेटी हज हाऊस, करबला, जयपुर के पते पर पोस्ट ऑफिस से रजिस्टर्ड ए.डी. से भेजना है. आजमीन को लिफाफे के ऊपर अपना कवर नंबर लिखना अनिवार्य है. ऑरिजनल एप्लीकेशन फार्म जो ऑनलाईन भरा था, उसका सभी हाजियों के फोटो लगाकर, खुद के हस्ताक्षर और नोमिनी के हस्ताक्षर कराना जरूरी है. 


ये काम करना होगा
कवर हैड की बैंक पासबुक की फोटो कॉपी या क्रॉस किया हुआ एक चैक भेजना होगा. कोविड वैक्सीनेशन के दोनों डोज की सर्टिफिकेट कॉपी लगानी होगी. हजी का फोटो लगा हुआ मेडिकल फिटनेस सर्टीफिकेट रजिस्टर्ड डॉक्टर के नाम, पता की सील लगाकर डॉक्टर के हस्ताक्षर करवाकर भेजना होगा. हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी ओरिजनल रसीद से 81 हजार रुपए प्रति मेम्बर के हिसाब से जमा करवाई हुई रसीद और ओरिजनल पासपोर्ट, पासपोर्ट के पीछे हजी का फोटो टेप से चिपकाया हुआ और साथ में 2 फोटो भेजना है, जिसके पीछे कवर नंबर और नाम लिखा हुआ होना चाहिए. फोटो की साईज 3.5x3.5 cm पीछे व्हाईट बैकग्राउंड होना चाहिए.


Jodhpur Curfew: जोधपुर उपद्रव मामले में अब तक 211 गिरफ्तार, लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी


7 मई से होगा प्रशिक्षण
कागजात की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 मई से यात्रियों की ट्रेनिंग होगी. इसी बीच पासपोर्ट वेरिफिकेशन का काम भी शुरू हो जाएगा.  इसके बाद 31 मई से फ्लाइट्स रवाना होंगी. राजस्थान के आजमीन दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे.


इन 10 जगहों से रवाना होंगे यात्री
यात्री कम होने और कोरोना के नियमों के मुताबिक इस साल 10 जगहों से हज यात्री जेद्दा के लिए रवाना होंगे. हज कमेटी के मददगारों के मुताबिक यात्री कोच्चि, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी और श्रीनगर से हज के लिए रवाना होंगे.


800 लोग यात्रा से वंचित
800 लोग हज यात्रा से वंचित रह गए हैं जो लॉटरी में भाग नहीं ले सके, वह हैं 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग. इन्हें निजी खर्च पर भी हज़ की अनुमति नहीं है. इसके पीछे कारण है कि सऊदी अरब सरकार ने अप्रैल में ही नई गाइडलाइन जारी कर दी थी. इसमें 30 अप्रैल 2022 को जो 65 वर्ष की आयु से ज्यादा हो गए हैं उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.


दो साल बाद अब हो रही हज यात्रा
आखिरी हज यात्रा वर्ष 2019 में हुई थी. तब देशभर से करीब 1.50 लाख लोग गए थे. इनमें राजस्थान से 5 हजार यात्री थे. कोरोना के कारण 2020 में यात्रा रद्द हो गई थी. पिछले साल भी हज यात्रा के लिए आवेदन आए थे, लेकिन सऊदी अरब सरकार ने यात्रा की अनुमति नहीं दी थी जिससे यात्रा नहीं हो सकी.


इस्लामी कैलेंडर की इस तारीख से की जाती है यात्रा
हज इस्लामी तीर्थयात्रा है. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह पवित्र स्थान है. यहां विश्व के सभी देशों से मुस्लिम कौम के लोग पहुंचते हैं. यह तीर्थयात्रा इस्लामी कैलेंडर के 12वें और अंतिम महीने की 8वीं से 12वीं तारीख तक की जाती है.


Kota News: कोटा को पर्यटन हब बनाने की तैयारी शुरू, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व को लेकर प्रशासन ने बनाया ये नया प्लान