Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल की हत्या की धमकी देने वाला हैदराबाद में पकड़ा गया, पंजाब के इस गैंगस्टर का बताया था रिश्तेदार
Jaipur News: हनुमान बेनीवाल की पार्टी के नेता के पास एक कॉल आया था जिमसें कॉल करने वाले ने कहा था कि 13 दिसंबर को सांसद बेनीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी.
Rajasthan Police Action: नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की हत्या की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. दरअसल, सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहठ (Raju Theth) की हत्या के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीकर में विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद हनुमान बेनीवाल की पार्टी के नेता के पास एक कॉल आया था. इसमें कॉल करने वाले ने कहा था कि 13 दिसंबर को सांसद बेनीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी. इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था.
क्या था पूरा मामला
सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी नेता कमलेश कुमार मीणा ने बताया था कि 6 दिसंबर के बाद चार फोन आया. उसके बाद जयपुर की रायसर थाने में शिकायत हुई. कमलेश ने बताया था कि 4 बार कॉल करके उन्हें धमकाया गया था. कॉल करने वाले ने अपने को पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ममेरा भाई बताया था. साथ ही कहा था कि 13 दिसंबर को कमलेश कुमार मीणा और सांसद बेनीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
एसपी नागौर राममूर्ति जोशी ने बताया कि सांसद हनुमान बेनीवाल को हत्या की धमकी देने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि सीकर में राजू ठेहट की हत्या के बाद फेसबुक पर रामदेव जाट निवासी सुद्रासन नागौर ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को फेसबुक पर हत्या संबंधी धमकी देने के मैसेज वायरल हुए थे. इसके बाद केस न. 364/22 धारा 115, 505(2), 506 IPC में थाना डीडवाना पर दर्ज कर आरोपी रामदेव जाट को हैदराबाद से डिटेन कर बाद पूछताछ प्रकरण में आज 11 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी का पीसी रिमांड प्राप्त कर आगे जांच किया जा रहा है. आगे सारे तथ्य सामने आ जायेंगे.
हनुमानगढ़ मामले में तीन गिरफ्तार
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि हनुमानगढ़ फायरिंग मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. हनुमानगढ़ जंक्शन पर 10 दिसंबर को सुबह 8:54 बजे इन्द्र हिसारिया की धानमंडी स्थित आढ़त की दुकान पर फायरिंग हुई थी. हनुमानगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों महकदीप, युद्धवीर और जाकिर खान को गिरफ्तार किया है.