राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2023 में छात्रसंघ चुनाव को निरस्त कर दिया गया है. छात्रसंघ के चुनाव को लेकर छात्रों मे काफी रोष है. जगह - जगह प्रदर्शन हुए हैं. कुछ छात्र पानी की टंकी पर भी चढ़े थे. 14 सितम्बर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और छात्र राजनीति के प्रतीक हनुमान बेनीवाल द्वारा जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रैली का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर में प्रदेशभर के छात्रसंघ से जुड़े छात्र जुटेंगे. जयपुर में छात्र रैली को सफल बनाने के लिए हनुमान बेनीवाल 11 सितम्बर को भरतपुर आकर छात्रों के साथ संवाद करेंगे.
बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा छात्रसंघ के चुनाव को स्थगित कर दिया है जिससे छात्रों में भरी रोष है जिसको देखते हुए छात्र हुंकार महारैली का आयोजन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और छात्र राजनीति के प्रतीक हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में जयपुर में किया जा रहा है. कल 11 सितम्बर को हनुमान बेनीवाल भरतपुर पहुंच कर सभी छात्र संगठनों के छात्रों से संवाद करेंगे. जिसके लिए ट्रेफिक चौराहे के पास महाराजा सूरजमल पार्क के सामने आमसभा का आयोजन किया जायेगा.
छात्रसंघ चुनाव कराने को बनाई संघर्ष समिति
सरकार द्वारा छात्रसंघ के चुनाव निरस्त करने को लेकर भरतपुर के छात्रों में भी काफी रोष है. पूर्व छात्रसंघ के चुनाव लड़ने वाले छात्रों और वर्तमान में छात्र नेताओं ने बैठक आयोजित कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति का गठन किया है. छात्रों ने एकसुर में छात्रसंघ के चुनाव कराने की मांग की है और सरकार को चेतावनी भी दी है की अगर मुख्यमंत्री ने छात्रसंघ के चुनाव की घोषणा नहीं की तो आनेवाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
14 तारीख जयपुर में हनुमान बेनीवाल द्वारा छात्रों की आवाज उठाने के समर्थन में सभी संगठनों के छात्र और युवा एकजुट है. भरतपुर में कल 11 सितम्बर को होने वाली हनुमान बेनीवाल की सभा में अधिक से अधिक भीड़ एकत्रित करने के लिए पीले चावल बांटे गए हैं. छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति 11 तारीख को भरतपुर आमसभा में और 14 तारीख को जयपुर में अधिक से छात्रों को लेजाने की रणनीति पर काम कर रही है.