Bharatpur News: महाराष्ट्र की तर्ज पर भरतपुर में भी होगा हनुमान चालीसा का पाठ, VHP ने दी चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद ने भरतपुर में भी महाराष्ट्र की तर्ज पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी है. जिलाध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि शोभायात्राओं पर पथराव की घटना नहीं रुकी तो परिणाम गंभीर होंगे.
Bharatpur News: भरतपुर में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष (VHP Leader) ने चेतावनी दी है कि शोभायात्राओं पर पथराव की घटना नहीं रुकी तो परिणाम गंभीर होंगे. उदय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह भरतपुर में भी चौराहों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. उदय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में करौली की घटना अभी शान्त भी नहीं हुई कि दिल्ली में भी उसी तरह की घटना हो गई. उन्होंने कहा कि देश में रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली जा रही है.
भरतपुर में भी होगा हनुमान चालीसा का पाठ
उन्होंने विशेष समुदाय पर शोभायात्राओं में पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया. विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष उदय सिंह ने कहा, "आजकल देश में एक अलग माहौल बन चुका है. हिन्दू संगठनों की रैलियों, शोभायात्राओं पर समुदाय विशेष के लोग पथराव कर रहे हैं. हिंसक माहौल एक नये जिहाद के रूप में उभर रहा है." जिलाध्यक्ष उदय सिंह ने चेतावनी देते हुये कहा है कि विश्व हिन्दू परिषद ने भी भरतपुर के प्रमुख चौराहों पर हनुमान चालीसा पाठ का प्रस्ताव पारित कर दिया है.
Kota News: हनुमान जयंती पर कोटा से आई भाईचारे की तस्वीर, जुलूस में मुस्लिम समाज ने दिखाए करतब
VHP ने दी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी
महाराष्ट्र की तरह भरतपुर के मुख्य चौराहों पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि करौली हिंसा की तरह ठीक दिल्ली में कल दोबारा दोहराया गया. हिंसक घटनाएं अशोभनीय हैं और दंगों को बढ़ावा देनेवाला समुदाय बहुत ही असहनीय है. इसलिए देश के अंदर जल्द से जल्द इस तरह की घटनाएं बंद की जाएं. उन्होंने चेताया कि अगर इसी तरह घटनाएं होती रहीं तो परिणाम बहुत ही गंभीर होंगे.