Rajasthan News: भरतपुर जिले गोपालगढ़ के रहने वाले दो लोगों की हरियाणा के भिवानी में उनकी ही बोलेरो जीप में जलकर मौत होने का मामला सामने आया है. हरियाणा पुलिस को जली हुई जीप और उसमे दो लोगों के जले हुए शव भी बरामद हुए है.
जानकारी के मुताबिक गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव घाटमीका के रहने वाले खालिद ने गुरुवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि उसके चचेरे भाई जुनैद और नासिर अपनी बोलेरो गाड़ी से किसी काम से गए थे, लेकिन गोपालगढ़ के पीरुका गांव के जंगलों मे उनका अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर उनके साथ मारपीट की थी. मुझे जानकारी मिली है की हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, मोनू आदि लोग मेरे चचेरे भाइयों को अपहरण कर अकेले में ले गए थे, जहां उन्होंने मारपीट की और बाद में उनको जीप में डालकर जिंदा जला दिया. मेरे चचेरे भाइयों को मारने वाले लोग बजरंग दल से ताल्लुक रखते हैं.
क्या कहना है परिजनों का
परिजनों ने बताया, "नासिर और जुनैद 15 फरवरी से कहीं गए हुए थे, कल सुबह से लापता था कल सुबह से तलाश किया शाम को भी तलाश किया कहीं कोई पता नहीं चला. 16 तारीख को सुबह किसी पुलिस वाले ने खबर दी कि दो व्यक्ति वहां पर मरे हुए हैं और पता चला की वो दोनों हमारे भाई हैं. इनको गाड़ी के अंदर बंद कर मार दिया गया है. सरकार से मांग करते है हमारे भाइयों को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. राजस्थान से अपहरण किया है हरियाणा मे जिंदा को आग के हवाले कर दिया गया."
क्या कहना है पुलिस का
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि गोपालगढ़ थाने पर परिजनों ने दो लोगों के अपहरण की सूचना दर्ज कराई थी. उनके फोन को ट्रेस किया तो उनके स्विच ऑफ आ रहे थे. परिजनों ने कुछ लोगों के संदिग्ध के नाम बताये थे और बताया गया था की वो बोलेरो गाड़ी मे थे. कुछ लोगों ने उनका मारपीट करके अपहरण कर लिया गया है. वहीं बोलेरो गाड़ी इंजन नंबर की चेसिस नंबर की गाड़ी भिवानी जिले के लुहारु क्षेत्र मे जली हुई हालत मे मिली है उसके अंदर दो अज्ञात व्यक्तियों के शव भी मिले है, जो जली हुई हालत में हैं. गाड़ी वही है. ये वही व्यक्ति है जिनका अपहरण हुआ था या जलाया गया है.
आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना
पुलिस ने बताया कि हमारी टीम परिजनों को लेकर मौके पर हैं. शवों के पोस्टमार्टम और फॉरेनसिक जांच से उनकी पहचान की पुष्टि हो पाएगी. परिजनों ने जिन संदीग्ध के नाम बताये है उन्हें राउंडअप करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित कर रवाना की गई है. जो संदिग्ध हो हरियाणा के रहने वाले बताये गए हैं. नासिर के खिलाफ कोई रिकॉर्ड नहीं है हालांकि जुनैद के खिलाफ 5-6 गौतस्करी के मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: ब्यावर में आग ने मचाई तबाही, 3 लोग जिंदा जले, दुकान-मकान क्षतिग्रस्त, कई वाहन जलकर राख