RJS Civil Judge Result Declared: राजस्थान के सिविल जज आरजेएस रिजल्ट (RJS Civil Judge Result) 2022 की घोषणा आज 30 अगस्त को हो गई है. राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) जोधपुर (Jodhpur) ने राजस्थान न्यायिक सेवा नियम 2010 के अंतर्गत सिविल जज कैडर 2021 भर्ती प्रक्रिया के अंतिम नतीजों की घोषणा कर दी है. हाई कोर्ट द्वारा सिविल जज आरजेएस रिजल्ट 2022 की घोषणा आज यानि मंगलवार 30 अगस्त 2022 को की गई है. अभ्यार्थी अपना रोल नंबर चयनित उम्मीदवारों को सूची में देखने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.


जोधपुर की सबसे कम उम्र की छात्रा ने मारी बाजी


हाई कोर्ट द्वारा इंटरव्यू के फेज में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों के मार्क्स के साथ-साथ अंतिम रूप से सफल घोषित उम्मीदवारों की मेरिट के आधार पर लिस्ट रोल नंबर के साथ जारी कर दी गई है. सिविल जज आरजेएस रिजल्ट 2022 की घोषणा के अंतिम नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है, इस नतीजों में चयनित उम्मीदवारों की सूची में जोधपुर की रहने वाली सबसे कम उम्र की (21 वर्ष 8 महीन) की छात्रा वेदानी सिंह राजपुरोहित का नाम भी शामिल है.


राजस्थान हाई कोर्ट आधिकारिक साइट पर चेक करें रिजल्ट


राजस्थान सिविल जज कैडर 2021 भर्ती के इंटरव्यू में सम्मिलित हुए अभ्यार्थी अपना रोल नंबर चयनित उम्मीदवारों को सूची में देखने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट, hcraj.nic.in पर जाकर देखे. इसके लिए अभ्यार्थियों को पहले साइट पर जाकर भर्ती सेक्शन में जाना होगा, जहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद सभी उम्मीदवारों के प्राप्तांक के साथ-साथ सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में सामने होगी. इसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च करके परिणाम जान सकेंगे. इसके अलावा वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार अपना परिणाम नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी देख सकते हैं.


अदालतों से मुकदमों का बोझ हटाने के लिए बड़ा कदम,जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा में खुलेगी ये खास लैब


Rajasthan News: राजस्थान के हर ग्राम पंचायतों में बनेंगे खेल स्टेडियम, गांव स्तर के टैलेंट को मिलेगा बढ़ावा