Rajasthan News: कहते हैं जिसकी मदद कोई नहीं करता है उसकी मदद ऊपरवाला करता है. प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसान तबाह हो गए हैं. ऐसा ही एक मामला अलवर जिले का है जहां पर एक किसान की पूरी फसल नष्ट हो गई. यह किसान अपनी फसल बेचकर अपनी दोनों बेटियों के हाथ पीले करने वाला था लेकिन अब उसे अपनी दोनों बेटियों की शादी का डर सताने लगा है.


परेशान पिता की पीड़ा जैसे ही मीडिया के जरिये सबके सामने आई तो बीजेपी के निवर्तमान अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'रामू रेबारी की दोनों बेटियों का कन्यादान मैं करूंगा.' पूनिया की घोषणा से उस बुजुर्ग पिता को अब आस और भरोसा दोनों बढ़ गया है. 


यह है मामला 
प्रदेश में ओलावृष्टि व बारिश से अलवर जिले में किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं, जिसमें घेवर गांव के रामू रेबारी की फसल भी चौपट हो गई. फसल की बर्बादी से रेबारी के सामने उनकी आजीविका और बेटियों की शादी करने का संकट खड़ा हो गया, ऐसे में सतीश पूनिया ने रेबारी की दोनों बेटियों की शादी में कन्यादान करने की घोषणा की है और कार्यकर्ताओं व भामाशाहों से हरसंभव आर्थिक मदद का भी भरोसा दिया है. 


गहलोत सरकार से की ये मांग
उल्लेखनीय है कि सतीश पूनिया ओलावृष्टि व बारिश से प्रदेशभर में फसलों को हुए भारी नुकसान का मुद्दा राज्य की कांग्रेस सरकार के समक्ष लगातार प्रमुखता से उठा रहे हैं. पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत से फसलों के नुकसान की तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने की मांग की है.


यह भी पढ़ें:


Bharatpur: कांग्रेस का सत्याग्रह, कहा- 'राहुल की आवाज दबाने की हो रही कोशिश, अडानी पर सवाल पूछने की मिली सजा'