Rajasthan Udaipur Illegal Liquor Smuggling: राजस्थान (Rajasthan) का उदयपुर (Udaiour) संभाग अवैध तस्करी के मामले में 2 चीजों के लिए फेमस है. पहली है अफीम (Opium) दूसरी चीज है शराब. यहां शराब की तस्करी (Smuggling) बड़े पैमाने पर होती है क्योंकि पास में ड्राई स्टेट गुजरात (Gujarat) है. शनिवार रात को शराब तस्करी (Alcohol Smuggling) के मामले में चौंकाने वाले बात सामने आई, जिसने पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले में मामले में हरियाणा (Haryana) के रहने वाले चांदराम दयाल, अलवर के अनिल यादव और अनिल कुमार उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया गया है. 


पुलिस ने की नाकाबंदी
राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि राजनगर पुलिस थाना क्षेत्र में गोमती-उदयपुर फोरलेन स्थित पीपरा चुंगीनाका पर रात में नाकाबंदी की गई थी. यहां एक ट्रक आता दिख तो पुलिस ने रोककर तलाशी ली. ट्रक से हरियाणा निर्मित शराब से भरा कंटेनर पकड़ा गया. शराब की काउंटिंग की गई तो 300 कार्टन शराब निकली. कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने कंटेनर के आगे एस्कोर्ट कर रही कार का नंबर बताया. पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया जिसमें से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से एक रिवॉलर 6 कारतूस बरामद किए हैं. मामले में पुलिस ने कुल 3 आरोपियों को दबोचा है. 


पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मामले को लेकर इंस्पेक्टर डॉ हनवंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि ये शराब उदयपुर शहर के प्रतापनगर पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह को सप्लाई करनी थी. शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम उदयपुर पहुंची और हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह को हिरासत ले लिया. अब मामले में हेड कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है कि उसने किसे देने के लिए शराब मंगवाई थी. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan: उदयपुर में Cycling के साथ लें जंगल के रोमांच का मजा, शुरू होने जा रहा है Pedal to Jungle


Russia-Ukraine War के बीच जानें आखिर MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं छात्र, ये हैं 2 बड़ी वजह