राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग के बड़े फैसले, 87 ART बैंक निरस्त, 30 जून को चलेगा पोलियो अभियान
Pulse Polio Programme 2024: राजस्थान में प्लस पोलियो अभियान अब 23 की बजाय 30 जून को आयोजित होगा. इसके अलावा 87 एआरटी बैंकों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 2 बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पहली राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 30 जून को संचालित किया जाएगा. इसके अलावा 87 एआरटी बैंक निरस्त किए गए हैं. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पहले 23 जून को आयोजित होने था लेकिन अब इसे 30 जून को संचालित किया जाएगा. इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने स्वीकृति दी है.
डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश में तेज गर्मी के मौसम और 23 जून को उच्च चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश की पीजी-नीट प्रवेश परीक्षा होने के कारण से यह जनहितकारी निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में 30 जून रविवार को जन्म से 5 वर्ष तक के एक करोड़ से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
87 एआरटी बैंक व क्लिनिक निरस्त
शासन सचिवालय में एआरटी एवं सरोगेसी की स्टेट एप्रोप्रिएट अथॉरिटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न एआरटी बैंक-क्लिनिक एवं सरोगेसी क्लिनिकों के पंजीयन के संबंध में निर्णय लिए गए. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि बैठक में 2 एआरटी बैंक, 3 एआरटी लेवल-प्रथम, 2 एआरटी लेवल-द्वितीय को भौतिक निरीक्षण के उपरांत जांच कमेटी के द्वारा उचित पाए जाने पर पंजीकरण प्रमाण-पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है. 5 एआरटी बैंक/एआरटी क्लीनिक निर्धारित मानकों पर सही नहीं पाए जाने के कारण इनका पंजीयन जारी नहीं करने का निर्णय भी लिया गया है.
आईवीएफ सेंटर होगी ब्लैक लिस्ट
प्रदेश में संचालित 28 एआरटी बैंक, 27 एआरटी क्लीनिक लेवल-प्रथम, 22 एआरटी लेवल-द्वितीय एवं 10 सरोगेसी क्लीनिक को निर्धारित शुल्क एवं दस्तावेज ऑथोरिटी के समक्ष जमा नहीं करवाने के कारण इनका आवेदन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि ईएचसीसी अस्पताल में संचालित रिसा आईवीएफ केन्द्र का पंजीकरण न होने के कारण स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ब्लैकलिस्ट करने का भी निर्णय लिया गया है. इसके अलावा रिसा आईवीएफ के विरूद्ध माननीय न्यायालय में इस्तगासा दायर करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: 'CM के नजदीक रहने वाला कोई भी व्यक्ति...', भरतपुर MLA सुभाष गर्ग के आरोप पर क्या बोले जवाहर सिंह बेढम?