Rajasthan News: पदभार संभालते ही एक्टिव हुए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह, बोले- रोगियों को माना जाए अपने परिवार का सदस्य
Rajasthan Politics: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सक रोगियों को परिवार का सदस्य मानते हुए उपचार करना है. रोगियों एवं परिजनों के साथ सौम्य एवं शालीन व्यवहार करने पर जोर दिया गया है.
Rajasthan Health Minister: राजस्थान सरकार में मंत्रियों के विभाग बंटने के बाद अब मंत्री काम पर लग गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जनसेवा से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विभाग है. इसलिए सभी अधिकारी-कार्मिक मानवीय एवं संवेदनशील अप्रोच के साथ काम करें. स्वस्थ एवं समृद्ध राजस्थान का संकल्प साकार करने के लिए काम में जुट जाना है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा प्रयास करें कि जिससे प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए और लोगों को लाभ मिल सके.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि प्रत्येक नागरिक को उसके घर के नजदीक सुगमता से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों सके. हर व्यक्ति को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करना है. इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है.
इन योजनाओं पर किया जा रहा फोकस
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का काम प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप यात्रा को सफल बनाना और आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना, पीएम आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन, आयुष्मान भवः अभियान जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. प्रदेश के नागरिकों को भी इन योजनाओं का समुचित लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए.
गांव-गांव ढाणी ढाणी बेहतर हो व्यवस्था
अस्पतालों में चिकित्सक रोगियों को परिवार का सदस्य मानते हुए उपचार करना है. रोगियों एवं परिजनों के साथ सौम्य एवं शालीन व्यवहार करने पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गांव-ढाणी तक बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराना है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों एवं महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले. अति. मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: Mewaram Jain Supsended: रेप केस में फंसे पूर्व विधायक मेवाराम जैन कांग्रेस से सस्पेंंड, MMS हुए थे वायरल