Jaisalmer Latest News: राजस्थान के जैसलमेर जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं बदलने वाली हैं. इसके लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि विभाग में पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए नई भर्तियों में राज हेल्थ पोर्टल के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही अन्य चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ की पोस्टिंग की जा रही है.


उन्होंने कहा कि यदि जैसलमेर जिले में किसी ने कार्यग्रहण नहीं किया है तो उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी दें. उन्होंने ने कहा कि रेगिस्तानी और सीमावर्ती ऐसे जिले जिनकी भौगोलिक स्थिति प्रतिकूल है. वहां विशेष रियायत देकर चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा.


'मरीजों को दिया जाए पूरा लाभ'
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रिक्त पदों पर शीघ्र ही पदस्थापन कर दिया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिए कि टेलीमेडिसन के समस्त उपकरण स्थापित कर दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से पूरा लाभ दिया जाए.


एफआरयू यूनिट में होगी भर्ती
जैसलमेर जिले में एफआरयू यूनिट रामगढ़, मोहनगढ़ एवं सांकडा में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा. मंत्री ने जिले में दी गई एएलएस एंबुलेंस की जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि यहां की जरूरत के अनुरूप लाठी और रामगढ़ के लिए एक-एक एएलएस एंबुलेंस शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी.


उन्होंने सीएमएचओ और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले की आवश्यकता अनुसार सीटी स्कैन, एमआरआई और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य केन्द्र के सुदृढीकरण के लिए प्लान जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक भेजने के निर्देश दिए.

योजनाओं का हो प्रभावी क्रियान्वयन
चिकित्सा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभाग की समस्त योजनाओं का बेतहर ढंग से क्रियान्वयन कर आमजन को पूरा लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा. एंबुलेंस की सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करें और कमी पाई जाने पर रिपोर्ट की जाएगी. एएनएम के पदों की जानकारी राज हेल्थ पोर्टल पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें: Kotputli Borewell: कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरबेल में गिरी 3 साल की बच्ची, 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी