Rajasthan Cabinet Minister: स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने संभाला पदभार, बोले- 'चिकित्सा क्षेत्र में लाएंगे क्रांतिकारी बदलाव'
Rajasthan Politics: चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि पीएम मोदी की सोच के अनुसार प्रदेश के हर नागरिक को उसके घर के नजदीक आसानी से और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों.
Rajasthan Health Minister: राजस्थान सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh Khimsar) ने शनिवार (6 जनवरी) को शासन सचिवालय स्थित कक्ष में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शुभ्रा सिंह ने उन्हें बधाई दी. खींवसर कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्वास्थ्य भवन पहुंचे और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की.
इस दौरान गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि चिकित्सा और स्वास्थ्य जनसेवा से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विभाग है. सभी अधिकारी कार्मिक मानवीय और संवेदनशील भावना के साथ काम करते हुए स्वस्थ और समृद्ध राजस्थान का संकल्प साकार करें. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ऐसे प्रयास करें, जिससे प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए.
'लोगों को आसानी से मिले इलाज'
चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि प्रत्येक नागरिक को उसके घर के नजदीक आसानी से और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों. हर व्यक्ति को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो. इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप यात्रा को सफल बनाए. साथ ही आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे.
'प्रदेश के लोगों को मिले हर योजनाओं का लाभ'
मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों को मूर्त रूप देने की दिशा में प्रतिबद्धता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना, पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन, आयुष्मान भवः अभियान जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. प्रदेश के नागरिकों को भी इन योजनाओं का समुचित लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए.
बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल
चिकित्सा मंत्री ने आगे कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर मरीज को परिवार का सदस्य मानते हुए इलाज करें. इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह और अन्य अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी. इस दौरान राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की सीईओ शुचि त्यागी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण शिवप्रसाद नकाते, आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल, राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम प्रियंका गोस्वामी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश माथुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.