Gajendra Singh Khinwsar Jodhpur Visit: राजस्थान की भजनलाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कैबिनेट में शामिल होने के बाद पहली बार जोधपुर के लोहावट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. गजेंद्र सिंह खींवसर वर्तमान में यहां से विधायक भी हैं. लोहावट पहुंचने पर जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री का पद भार संभालने के बाद वह एक्शन मोड में हैं. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मचारियों को साफ तौर पर चेतावनी दे चुके हैं कि "निजी अस्पताल या अन्य जगह प्रैक्टिस करते हुए पाये जाने पर सस्पेंड कर दूंगा." उन्होंने कहा कि "किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी."


जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाइट कटने से वेंटिलेटर पर एक मरीज की मौत हो गई थी. इस पर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अस्पताल प्रशासन के साथ एक मीटिंग रखी थी. इस मौके पर गजेंद्र सिंह खींवसर ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा "राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के पूरे सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा. सिस्टम में जो भी कमियां हैं. उनको ठीक किया जाएगा." उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ और डॉक्टरों की कमी है. उसकी पूर्ति करेंगे. सरकारी अस्पतालों में इक्विपमेंट की जो कमी है, उसकी पूर्ति भी जल्द की जाएगी.


'चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरी तरह फ्लाप'
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा "सभी अस्पतालों को ऑनलाइन किया जाएगा. आयुष्मान भारत स्कीम के साथ जोड़कर प्रदेश की जनता को आसानी से चिकित्सा सुविधा मिल सके, इस योजना पर काम किया जाएगा." राजस्थान की पूर्व कांग्रेस पर सरकार पर तंज कसते हुए स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरी तरह फ्लाप बताया. शुक्रवार (12 जनवरी) को जोधपुर स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल में एक मरीज को क्रिटिकल कंडीशन में भर्ती करवाया गया था, हालात नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा था. इसी दौरान लाइट कटने से उसकी मौत हो गई.


'दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई'
लाइट कटने से मरीज की मौत मामले पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारिओं और अधिकारियों की शनिवार (13 जनवरी) को एक बैठक बुलाई. मीटिंग के बाद गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इन दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल में किसी भी तरह के इक्विपमेंट की कमी होगी, तो उसकी जल्दी आपूर्ति की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी, उदयपुर से अयोध्या तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमिंग और रूट