Rajasthan News: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का दावा- प्रदेश में ओमिक्रोन से नहीं हुई किसी की मौत
स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में कोरोना की लहरों को बेहतर ढंग से संभाला गया. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में ओमिक्रोन से किसी की मौत नहीं हुई है.
Rajasthan Corona News: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेश में कोरोना वायरस और ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कोरोना वायरस महामारी की पहली, दूसरी और तीसरी लहरों के दौरान राजस्थान ने खुद को बखूबी संभाला है.
'राजस्थान में ओमिक्रोन से एक भी मौत नहीं'
परसादी लाल मीणा ने कहा, "कोविड महामारी की पहली, दूसरी और तीसरी लहर के दौरान राजस्थान ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर काफी हंगामा हुआ था, लेकिन राज्य में ओमिक्रोन के प्रकोप की कोई सूचना नहीं मिली और न ही किसी की मौत की सूचना मिली."
Throughout the first, second and third waves of the Covid pandemic, Rajasthan fared well. There was much hullabaloo in India over the Omicron variant. But no Omicron outbreak was reported in the state, and no death was reported: Parsadi Lal Meena, Rajasthan Health Minister pic.twitter.com/V6AMozZIPa
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 19, 2022
राजस्थान में कोरोना के एक्टिव मरीज
वहीं अगर राजस्थान में कोरोना वायरस महामारी की ताजा स्थिति पर नजर डालें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी की गई गई रिपोर्ट में सोमवार को यहां 146 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में कुल 1333 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
सबसे ज्यादा जयपुर में केस
विभाग से प्रदेश के सोमवार को जारी हुई कोरोना के आंकड़ों में जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी में कोरोना के 44 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा जोधपुर में 22, सिरोही में 13, उदयपुर में 15, अजमेर में 10, बीकानेर में 9 नए मरीज मिले हैं. वहीं राजसमंद, अलवर, भीलवाड़ा में 5-5 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बीकानेर में 1 संक्रमित की मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जानिए कहां-कहां हो सकती है बरसात
Jaisalmer News: पुल के नीचे बारिश का पानी भरने से डूबी कार, तीनों लोगों ने कांच तोड़कर बचाई अपनी जान