Rajasthan Politics News: पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के धरने का जिक्र पूरे देश में हो रहा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तक बात पहुंची और देशभर के नेताओं ने अपने वक्तव्य दिए लेकिन कुछ ऐसे भी नेता हैं जो इस विवाद से बचना चाहते हैं. उनमें से एक चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) भी हैं. उन्होंने कोटा में मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मुझे नहीं पता सचिन पायलट धरने पर क्यों बैठे हैं? उन्हीं से जाकर पूछो. मेरी जानकारी में नहीं हैं वह क्यों बैठे हैं.' मीणा ने कई बार पूछने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया और सवालों से बचते नजर आए. 


वसुंधरा राजे के सीएम रहते हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर सचिन पायलट धरने पर बैठे थे. उनकी इस मांग पर परसादी लाल मीणा से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने हालांकि भरत सिंह के लिए जरूर कहा कि वह हमारे वरिष्ठ विधायक हैं और अपनी बात को स्पष्ट तौर पर रखते हैं, उन्हें कोई गिला शिकवा नहीं हैं. 


मंत्री ने कोरोना से जुड़ी तैयारियों को लेकर दिया यह जवाब
राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, सरकार की ओर से इसकी रोकथाम को लेकर क्या तैयारी की गई है? इस सवाल पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कोरोना को लेकर हम पूरी तरह से सजग हैं. विभाग अलर्ट मोड पर है. जिले जांच कराए जाने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. कोविड का फिलहाल कोई बड़ा खतरा नहीं है.


उन्होंने कहा कि अभी कई जगह रामनवमी, हनुमान जयंती और शादी समारोह आयोजित हुए हैं. उसकी वजह से कुछ मरीज आए हैं लेकिन खतरे की कोई बात नहीं हैं. चिकित्सा मंत्री ने यह बात कोटा के कैथून में कही जहां वह जनता क्लिनिक शुभारंभ करने आए थे. बता दें कि सोमवार को राजस्थान में कोरोना के करीब 200 मामले सामने आए थे और अब तक यहां तीन लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Sidhi News: घर तक नहीं पहुंच पाई 'नल-जल योजना' की एक भी बूंद, लेकिन सड़क पर बह रहा हजारों लीटर पानी