Monkeypox in Rajasthan: दुनिया के कई देशों में पैर पसार चुके मंकीपॉक्स से भारत में भी एक मरीज की मौत हो गई है. वहीं केरल और दिल्ली के बाद कल खबर आई थी कि राजस्थान के किशनगढ़ में भी इस बीमारी का संदिग्ध मरीज मिला है. वहीं अब राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने इसको लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अब तक इस मंकीपॉक्स का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है.


'अब तक कोई मरीज नहीं'
स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा, "राजस्थान में अब तक कोई मंकीपॉक्स का मामला नहीं है. लक्षण वाले दो व्यक्तियों को भरतपुर और किशनगढ़ से यहां रेफर किया गया है, उनके सैंपल पुणे भेजे गए हैं, जांच रिपोर्ट का इंतजार है. हम मंकीपॉक्स से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."


स्पेशल वार्ड में किया गया भर्ती
दरअसल राजस्थान में मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले एक युवक को यहां एक सरकारी अस्पताल में स्पेशल वार्ड में भर्ती करवाया गया है और उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी थी.


जयपुर और पुणे भेजे गए सैंपल
उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले 20 साल के एक युवक को रविवार रात को किशनगढ़ से यहां भेजा गया. उनके अनुसार उसे संस्थान के मंकीपॉक्स इलाज के लिए बने स्पेशल वार्ड में निगरानी में रखा गया है और उसके सैंपल जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल और पुणे के नेश्नल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गए हैं.


मरीज को बुखार और शरीर पर चकत्ते
डॉ अजीत सिंह ने कहा कि यह मामला संदिग्ध लक्षण का है और इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी. उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीज चार दिन से बुखार से पीड़ित है और उसके शरीर पर चकत्ते हैं. राजस्थान में संदिग्ध मंकीपॉक्स का यह पहला मामला है.


ये भी पढ़ें


Monkeypox in Rajasthan: मंकीपॉक्स का राजस्थान में मिला पहला संदिग्ध मरीज, स्पेशल वार्ड में भर्ती


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मिले कोरोना के 298 नए केस, दो मरीजों की मौत