Rajasthan Health News: टीबी मुक्त होगा राजस्थान, सबसे ज्यादा रोगी ढूंढ़कर लाने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित
Rajasthan Health News: टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत प्रदेश सरकार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हेल्थ वर्कर्स और चिकित्सा महकमे के कर्मचारियों को जिला स्तर पर सम्मानित करने का फैसला किया है.
Rajasthan Health News: राजस्थान (Rajasthan) में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नेतृत्व में सरकार नित नए प्रयोग कर रही है. अब राजस्थान सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में मॉडल बनकर सामने आए राजस्थान को टीबी (TB) मुक्त बनाने की कवायद शुरू है. टीबी रोगियों को ढूंढ़कर लाने का जिम्मा कर्मचारियों को दिया है. इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन भी दिया जाएगा. सबसे ज्यादा रोगी बताने वाले कर्मचारियों को सरकार सम्मानित करेगी.
टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत प्रदेश सरकार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हेल्थ वर्कर्स और चिकित्सा महकमे के कर्मचारियों को जिला स्तर पर सम्मानित करने का फैसला किया है. इसके तहत ऐसे एसटीएस, सीएचओ और ब्लॉक की लिस्ट तैयार कर रहे हैं, जिन्होंने तय मापदंड के अनुसार सबसे अच्छा कार्य किया है. जिस ब्लॉक में 5 साल के सभी टीबी रोगियों, कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए मरीजों, हाई रिस्क श्रेणी में आने वाले मरीजों और सभी संभावित टीबी रोगियों की जांच करवा चुके हों, उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: बाड़मेर में 10वीं कक्षा के छात्र ने कबाड़ से बनाया एटीएम, नोट के साथ-साथ निकलते हैं सिक्के
टीबी रोग से होने वाली मौतों में कमी करना है लक्ष्य
साथ ही सभी संक्रमित टीबी मरीजों की बैंक डिटेल ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने वाली और सभी मरीजों की सीबी नॉट जांच करवाने वाले ब्लॉक के एसटीएस और सीएचओ भी सम्मानित होंगे. इन मापदंडों को पूरा करने वाले ब्लॉक को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. शून्य मृत्यु, बीमारी और गरीबी थीम को अपनाकर टीबी मुक्त राजस्थान अभियान जारी है. सरकार का लक्ष्य है कि आगामी 2025 तक टीबी रोग से होने वाली मौतों में 90 परसेंट तक कमी हो.
टीबी संक्रमित मरीजों को हर महीने 500 रुपये देती है सरकार
आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में राजस्थान में 1 लाख 50 हजार मरीजों को नोटिफाई किया था. वर्तमान में टीबी रोग ट्रीटमेंट के लिए 130 मशीनें उपलब्ध हैं. जानकारी मिली है कि सरकार हर ब्लाॅक में यह मशीन उपलब्ध करवाने की योजना बना रही है. आपको बता दें कि सरकार निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी संक्रमित मरीजों को हर महीने 500 रुपये की आर्थिक सहायता भी दे रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूलों के कुक-कम हेल्परों के बनेंगे श्रम कार्ड, मिलेंगे ये फायदे