Salman Khan Black Deer Case: बहुचर्चित काले हिरण के शिकार से जुड़ा मामला सेशन कोर्ट में विचाराधीन है. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और अन्य से संबंधित अपीलों को हाईकोर्ट (Highcourt) में ट्रांसफर किए जाने की याचिका पर आज हाईकोर्ट सुनवाई पूरी नहीं हुई. आरोपी सलमान खान को काले हिरण (Black Deer) के शिकार के मामले में अधिनस्थ न्यायलय से 5 साल की सजा हुई है.
2 मार्च को होगी अगली सुनवाई
अवैध हथियारों के मामले में बरी किए जाने से संबंधित अपीलों को सेशन कोर्ट से हाईकोर्ट में ट्रासफर करने के लिए सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत और रेखा सांखला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान सरकारी वकील गौरव सिंह ने जवाब पेश करने के लिए समय मांगा गया, जिस पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास ने याचिका पर सुनवाई के लिए 2 मार्च की तारीख निश्चित करते हुए अपीलों की सुनवाई पर स्थगन जारी रखने का आदेश दिया. अधिवक्ता सारस्वत ने भी अपीलों की सुनवाई पर दिए गए स्थगन आदेश को जारी रखने का निवेदन किया, जिसे न्यायलय ने स्वीकार कर लिया.
सलमान खान पर दर्ज हुए थे मामले
गौरतलब है कि, साल 1998 में अपनी फिल्म हम साथ साथ हैं की जोधपुर में शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर शहर के पास 3 अलग-अलग स्थान पर हिरण के शिकार का आरोप लगा. इसके तहत उनके खिलाफ घोड़ा फार्म हाउस और भवाद गांव की सरहद में चिंकारा का शिकार करने के अलग-अलग मामले दर्ज किए गए. तीसरा मामला उनके खिलाफ 2 काले हिरण का कांकाणी गांव में शिकार करने का दर्ज किया गया. चौथा मामला सलमान के हथियारों को लेकर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: