Rajasthan Schools Summer Vacation: राजस्थान (Rajasthan) में झुलसा देने वाली गर्मी (Heat) का प्रकोप जारी है. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों को देखते हुए आखिरकार राज्य सरकार को बच्चों पर दया आ ही गई. जिसके बाद शिक्षा विभाग (Education Department) ने 11 मई यानी कल से सभी स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश (Summer Vacation) घोषित कर दिया है. गौरतलब है कि, प्रदेश में तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया है. बीते दिन बांसवाड़ा (Banswara) में पारा 47.2 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में बच्चों का स्कूलों के लिए घरों से बाहर निकलना बेहद ही खतरनाक हो सकता है.


बच्चों के बीमार होने का खतरा 
प्रदेश में सूरज की पहली किरण के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाती है और कुछ ही घंटों में आसमान से आग बरसने लगती है. ऐसे में स्कूल के बच्चों के हाल बेहाल हो रहे हैं. कई बच्चों के तो तेज गर्मी के चलते बीमार होने की खबरें भी सामने आई हैं. ऐसे में गर्मी के तेवर को देखते हुए राज्य सरकार का ये बच्चों और अभिभावकों को राहत देने वाला होगा. शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए 11 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. लेकिन, जिन बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं वे यथावत रहेंगी. 


इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार


1- प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 11 मई  से सत्र के अंत तक अवकाश रहेगा. 


2- जिन कक्षाओं की परीक्षाएं चल रही हैं, वे यथावत जारी रहेंगी.


3- शिक्षक इस अवधि में परीक्षा परिणाम तैयार करने एवं आगामी सत्र के लिए आवश्यक तैयारी का कार्य करेंगे. 


ये भी पढ़ें:


Jodhpur: दंगों की जांच करने जोधपुर पहुंची SIT टीम, घटनास्थल से जुटा रही जानकारी


Udaipur News: राजस्थान में गर्मी का कहर फिर भी पर्यटकों ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल में उदयपुर पहुंचे इतने हजार लोग