Rajasthan Heatwave: राजस्थान में गर्मी ने रौद्र रूप अपना रखा है. प्रदेश में हीटवेव की वजह से अब तक छह से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आज जालौर और जैसलमेर में दो और लोगों ने लू के चलते दम तोड़ दिया.
वहीं इस बीच राजस्थान के आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी उपलब्ध कराई. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि धूप में ज्यादा न निकलें. किरोड़ी मीणा ने कहा जिनकी मौत आपदा राहत कैटेगरी में होगी, उन्हें राहत दी जाएगी सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी.
किस जिले में कितनी मौत?
बालोतरा में 3, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 1, जालोर में 1, जैसलमेर में 1और जोधपुर में एक की मौत हीट वेव होने की पुष्टि हुई है. वहीं अलवर में एक विषैला पदार्थ खाने से और जालोर में परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम से मना कर दिया.
एडवाइजरी जारी
वहीं हीट वेव के प्रबंधन के लिए लोगों को अत्यधिक गर्मी और लू के प्रकोप से बचने के लिए आपदा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है हीट स्ट्रोक के उपचार के लिए आवश्यक उपकरणों एवं दवाइयां सभी चीजों की उपयोगिता सुनिश्चित की गई है.
इसके नुकसान होने से पस सीएससी जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज से संबंध स्थलों में चिन्हित कैंडिडेट वार्डन एंबुलेंस में आवश्यक दवाइयां तमाम चीजों उपलब्ध कराई जा रही हैं. किसी स्थान पर सामूहिक गैदरिंग होने पर संबंध नजदीकी के केंद्र को अलर्ट रखा गया है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राजस्थान में गर्मी और बढ़ेगी. विभाग ने यहां हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिन के समय सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. वहीं फिलहाल प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें
राजस्थान में ऐसी गर्मी...रेत में पक गया अंडा, लू से मौत, रेड अलर्ट जारी