Rajasthan Heatwave Alert: राजस्थान में मौसम ने अपना विकराल रूप ले लिया है. हर दिन तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. यहां पर सरकार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 1 मार्च से अब तक 3965 हीटस्ट्रोक केस आए और अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान के सभी अस्पतालों में डॉक्टर्स को अलर्ट किया है. इतना ही नहीं, अगर कोई बड़ी समस्या आती है तो अस्पताल के अधीक्षक को जिम्मेदार माना जाएगा. वहीं, मौसम विभाग ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. गर्मी से तप रहे राजस्थान को एक जून से थोड़ी राहत मिल सकती है. माना जा रहा है कि एक जून से तापमान में गिरावट आ सकती है.
क्या है मौसम विभाग का अलर्ट?
जयपुर मौसम विभाग में निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि 31 मई से 2 जून जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश की संभावना है. राज्य में एक जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है.
राज्य के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के लिए भीषण लू (Severe Heatwave) के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट. 31 मई से हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में कमी होने की प्रबल संभावना. वहीं बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में तेज हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
राज्य में हीटवेव को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कड़े इंतजाम किए हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि हीटवेव से प्रभावित रोगियों के उपचार के लिए चिकित्सा संस्थानों में डेडीकेटेड हीट स्ट्रोक वार्ड बनाए गए हैं और उनके लिए बेड भी आरक्षित किए गए हैं.
राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित किए जा रहे हैं. एम्बुलेंस में एयर कंडीशन और आइस पैक सहित अन्य आवश्यक उपचार सुविधाओं का प्रबंध किया गया है. समय-समय पर मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दिया गया है और मॉक ड्रिल्स की गई हैं.
हीटवेव से पीड़ित यहां करें कॉल
हीटेवव से पीड़ित व्यक्ति राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम 0141-2225000, टोल फ्री नंबर - 1070 तथा आपातकालीन एम्बुलेंस सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 104 एवं 108 पर सम्पर्क कर सकता है.
यह भी पढ़ें: 12 दिन बाद उदयपुर का पारा 4 डिग्री गिरा, माउंट आबू के बाद दूसरा सबसे तापमान, फिर भी 2 की मौत