Rajasthan: राजस्थान में शुक्रवार से कुछ इलाकों में हीटवेव चलने के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावानी
Rajasthan Rising Temperature: राजस्थान में इन दिनों गर्मी का पारा लगातार चढ़ ही रहा है मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर, बीकानेर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक जा सकती है.
Rajasthan Heatwave: राजस्थान में हर दिन तापमान में बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है. अब राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.9 डिग्री से. दर्ज किया गया है. आगामी दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में और 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. 12-13 मई को जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है.
इस दौरान जैसलमेर, बीकानेर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की प्रबल संभावना है. दिनांक 13-14 मई को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं (Duststorm) आंधी चलने की भी संभावना है. दिनांक 13-15 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर व अजमेर सम्भाग के कुछ भागों में तेज धूल भरी हवाएं/आंधी (25-35 Kmph) चलने की प्रबल संभावना है.
यह हो सकता है
मौसम विभाग का कहना है कि इस हीटवेव से सिरदर्द, बकावट, तेजदुबार और बेहोशी के लक्षण होते हैं. लू लगने पर उल्टी और चक्कर भी आ सकता है और मांसपेशियों में ऐंठन भी हो सकती है. शारीरिक रूप से कमज़ोर लोग छोटे बच्चों और हृदय रोगी को सावधानी बरतनी चाहिए. मौसम विभाग जयपुर के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि कोई भी लक्षण पाने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. किसी डंडी जगह पर हीरहें. खूब पानी पीएं और बदन और कपड़ों को पानी से भिगोते रहें.
ये दी गई है सलाह
आगामी मौसम के मद्देनजर किसानों को सलाह दी गई है कि जो फसलें कट कर तैयार हो चुकी है या बलिहान में अभी भी पड़ी है. उसे सुरक्षित स्थान पर रखने की बात कही गई है. कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे हुए अनाज को ढककर व सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गई है. खेतों में लगे सोलर सिस्टम को तेज हवाओं से नुकसान होनी की चेतावनी है. तेज अंधड़ के समय दृशयता कम होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की भी चेतावनी है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल का बड़ा दावा- 'कथित शराब घोटाले में ED मेरा भी...'