Rajasthan Heatwave Alert: राजस्थान में लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 के पार पहुंच चुका है. इसके साथ ही अब हीट स्ट्रोक की वजह से लोगों की मौत की खबरें भी सामने आ रही है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हीट स्ट्रोक और गर्मी के कारण नौ लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजस्थान का सबसे गर्म शहर बाड़मेर रहा.यहां तापमान 48.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि चूरू में अधिकतम तापमान 47.4, फलोदी में 47.8 और जैसलमेर में 47.2 डिग्री दर्ज किया गया.


बता दें गुरुवार को अलवर में दो, जालौर में तीन, बालोतरा में तीन और जैसलमेर में एक लोग की गर्मी की वजह से मौत की खबर सामने आई है. स्थानीय लोग और डॉक्टर के अनुसार सभी की मौत गर्मी के कारण हुई है. हालांकि इनमें से कई मौतों के मामले में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर के तापमान में अभी और बढ़ोतरी की संभावना है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक और भीषण गर्मी से निपटने के हर जरूरी इंतजाम कर दिए हैं, लेकिन बाड़मेर शहर सहित ग्रामीण के इलाकों में भीषण गर्मी की वजह आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. 


प्रदेश में 9 लोगों की मौत
गुरुवार को अलवर शहर के बस स्टैंड पर दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. वहीं अलवर में भी अचानक एक व्यक्ति को गर्मी के चलते सिरदर्द हुआ और उल्टियां होने लगी. इसके बाद उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं गुरुवार शाम जैसलमेर से भयंकर गर्मी के कारण एक अधेड़ की मौत की खबर सामने आई है.


बताया जा रहा है कि बालोतरा के पचपदरा स्थित रिफाइनरी में कार्यरत दो मजदूरों की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया. जहां एक मजदूर ने दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे के जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं बालोतरा में ही दो लोगों की और मौत की खबर बताई जा रही है.


जालोर में भीषण गर्मी की वजह गुरुवार को तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई.  तीनों गर्मी से बेहोश हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनमें से एक महिला और दो बुजुर्गों शामिल है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अभी जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ सकता है. जबकि कोटा भरतपुर, जयपुर अजमेर संभाग में ज्यादा बदलाव के आसार नहीं है. 



ये भी पढ़ें: WATCH: बैतूल के रिसॉर्ट में रेव पार्टी, डीजे पर थिरक रहे थे कदम, पुलिस रेड में 45 युवक-युवती गिरफ्तार