Jaisalmer News: पश्चिमी राजस्थान (West Rajasthan) में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है, इस दौरान कई जगहों पर तेज गरज चमक के भारी बारिश हुई. बारिश के दौरान जैसलमेर जिले (Jaisalmer) के नोखा गांव से 2 किलोमीटर दूर सूनसान जगह पर, बिजली गिरने से करीब 86 पशुओं की मौत हो गई है. घटना सोमवार (26 जून) शाम साढ़े छह बजे के आसपास की है.


जब मूसलाधार बारिश के बीच मेघवालों की ढाणी कैंप रोड के पास, भेड़ बकरियां चराने वाले उमर खान ने बारिश से खुदको और अपने भेड़ बकरियों को बचाने के लिए एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए.


ये मूसलाधार बारिश लगातार 30 से 40 मिनट तक चली. इसी दौरान अचानक आकाश से बिजली उस पेड़ पर आ गिरी, जिस पेड़ पशुपालक उमर खान थे. आकाशीय बिजली गिरने से पशुपालक उमर खान जोर के झटके से दूर जा गिरे, जबकि पेड़ के नीचे खड़ी सभी भेड़ बकरियों की मौत हो गई.


पीड़ित पशुपालक ने क्या कहा?


पशुपालक उमर खान ने बताया कि वह सोमवार (26 जून) देर शाम को पशुओं के साथ अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. उमर खान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे अपनी भेड़ बकरियों के साथ जाकर खड़ा हो गए. अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी उमर खान ने बताया कि मुझे इतना जोर से झटका लगा कि मैं पेड़ से काफी दूर जाकर गिरा


बिजली गिरने से 86 भेड़ बकरियों की मौत


हालांकि उमर खान इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई है. बिजली गिरने से पेड़ का तना जल गया और पेड़ के नीचे खड़ी 30 भेड़ें और 56 बकरियों की मौत हो गई हैं. इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई.


ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित के लिए की सहायता की मांग
आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे की सूचना मिलते ही नोख थाना पुलिस और तहसीलदार अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंच कर अधिकारियों न घटना स्थाल का मुआयना किया. मौके पर मौजूद लोगों ने अधिकारियों से गरीब पशुपालक उमर खान को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान में बोर्डों के नाम पर राजनीति तेज, कई बड़ी जातियों के नाम पर बना दिए बोर्ड, जानें इसके पीछे की कहानी