Banswara News: राजस्थान के छोटा चेरापूंजी के नाम से मशहूर बांसवाड़ा जिले में मंगलवार सुबह आधी व तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई. बारिश के चलते तमाम सड़कें दरिया बन गईं और घरों में घुटनों तक पानी घुस गया. भारी बारिश और तेज हवाओं से लगभग आधे दर्जन से ज्यादा पेड़ उखड़ गए. वहीं पेड़ गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. पेड़ों के टूटने से कई सड़कें जाम हो गईं और बिजली के खंभे टूटने से बिजली का संकट पैदा हो गया.
बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
बता दें कि मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा से सटे बांसवाड़ा जिले में बारिश के साथ आईं हवाओं के तेज तूफान ने तबाही मचा कर रख दी है, जहां देखो वहां नुकसान ही नुकसान दिखाई दे रहा है. हालांकि गनीमत यह रही की तेज हवाओं और बारिश के चलते किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. तेज बारिश और आंधी के चलते कई घंटे तक लोग अपने घरों में छिपे रहे. वही आकाशीय बिजली गिरने से एक ही घर के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों पिता, पुत्र व पुत्री शामिल हैं.
वहीं राजस्थान के तीन जिलों में मंगलवार को आसमानी बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे में तीन अन्य लोग झुलस भी गए. मंगलवार देश शाम उदयपुर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई. बारिश और तेज हवाओं से आमजन और किसानों को बड़ी राहत मिली है, लेकिन दूसरी तरफ इससे नुकसान की भी खबरें हैं.
प्रतापगढ़ में बज्रपात से 3 की मौत
प्रतापगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में भगली देवी (30), ताराचंज मीणा (31) और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. प्रशासन की ओर से मरने वालों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Gold-Silver Price: राजस्थान में आज बढ़े सोने और चांदी के भाव, जानिए- क्या हैं आज के रेट