Bhajan Lal Sharma News: राजस्थान में भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि वे निजी तौर पर स्थिति का ध्यान रख रहे हैं. राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में भारी बारिश से पिछले रिकॉर्ड टूट रहे हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से राजस्थान की स्थिति की निगरानी कर रहा हूं. राज्य के कुछ स्थानों पर बाढ़ और बाढ़ के समान स्थितियां उत्पन्न हुई हैं.
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि नदियों में भारी तूफान देखा जा रहा है और जलाशयों में जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसी स्थितियों में लोगों को अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और नदियों, नालों, तालाबों और जल निकायों में स्नान करने से बचना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग विशेष रूप से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अपनी सुरक्षा के बारे में विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव और त्वरित राहत पहुंचाने, बचाव-राहत कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव व राहत कार्य को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे एवं जलभराव क्षेत्रों का दौरा कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करे. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में पानी, बिजली सहित बुनियादी सुविधाओं की शीघ्र बहाली के निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि मौसम विभाग के आगामी दिनों के पूर्वानुमान के आधार पर आवश्यक ऐहतियाती उपाय किए जाएं.
प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, दौसा जिलों के जिलाधिकारियों ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है.
राज्य में रविवार को जयपुर समेत पांच जिलों अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा में भारी बारिश दर्ज की गई. करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये है. राजधानी जयपुर में दिनभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा.
ये भी पढ़ें: मोहन यादव सरकार का बड़ा ऐलान, नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में इजाफा