Rajasthan Helicopter Joyride News: राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टर जॉयराइड (Helicopter Joyride) सेवा की शुरुआत हो गई है. राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की देखरेख में एक निजी कंपनी ने जैसलमेर (Jaisalmer)की सम ढाणी में मंगलवार को 'हेलीकॉप्टर जॉयराइड' सेवा की शुरुआत की. अब यहां आने वाले सैलानी जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का लुत्फ उठा सकेंगे.


जैसलमेर की पर्यटन के क्षेत्र में है अलग पहचान
हेलीकॉप्टर जॉयराइड (Helicopter Joyride) सेवा की शुरुआत के बाद अल्पसंख्यक मामलों के विभागीय मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. उन्होंने कहा कि यहां पर पर्यटकों के लिए विविधताएं उपलब्ध हैं इन विविधताओं का पर्यटक राजस्थान में लुत्फ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जैसलमेर पर्यटन क्षेत्र में अलग पहचान है. पर्यटकों में जैसलमेर को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है.


जॉयराइड को प्रमोट करने की जरूरत
वहीं, पर्यटन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने आरटीडीसी के नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान में पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि यह जॉयराइड ऐतिहासिक साबित होगी. इसको प्रमोट करने की जरूरत है, ताकि यह रोजगार का जरिया भी बन सके.


राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि अभी प्रायोगिक तौर पर सम ढाणी जैसलमेर से 'हेलीकॉप्टर जॉयराइड' प्रारम्भ की गई है. इसकी आशातीत सफलता के बाद राजस्थान के अन्य पर्यटन स्थलों को जोड़ते हुए हवाई मार्ग द्वारा पर्यटन सर्किट बनाने की महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने कहा कि इस पर्यटन सर्किट में धार्मिक, वाइल्ड लाइफ एवं हैरिटेज सर्किट बनाए जाएंगे जिससे देशी-विदेशी पर्यटकों को कम समय में अधिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने की सुविधा मिलेगी.


सेवा का लाभ उठाने के लिए पर्यटकों को खर्च करने होंगे 7 हजार 
आरअीडीसी के चेयरमैन राठौड़ ने बताया कि 'हेलीकॉप्टर जॉयराइड' के लिए न्यूनतम टिकट दर 7 हजार रुपए प्रति पर्यटक रखी गई है. प्रतिदिन अधिकतम 40 उड़ानों के माध्यम से लगभग 200 पर्यटकों को जॉयराइड सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी. उनका कहना था कि यह जॉयराइड दो स्लॉट क्रमश: 5 मिनट एवं 15 मिनट के पैकेज में उपलब्ध होगी.


यह भी पढ़ें: Jaipur : धार्मिक ग्रंथों के पन्ने जलाने पर दो समुदायों में हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, 3 गिरफ्तार