Pali Rail Accident: राजस्थान के पाली में हुए रेल हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है, जिससे यात्री और परिजनों के बारे में पता लगाया जा सकता है. दरअसल यहां बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं.
इन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324
सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं.
11 डिब्बे पटरी से उतरे
दरअसल, आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ये हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शन पर बोगियां बेपटरी हो गईं. हालांकि गनीमत ये रही कि हादसे में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. वहीं इस पूरे हादसे पर रेलवे के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.
मौके पर पहुंच रहे अधिकारी
सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे के जयपुर हेडक्वार्टर में उत्तर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर और अन्य उच्चाधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं. कई उच्चाधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचेंगे. इसके साथ ही रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं.
'ट्रेन के अंदर सुनाई दी कंपन की आवाज'
वहीं एक चश्मदीद ने बताया, "मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई. हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे. 15-20 के अंदर मिनट, एंबुलेंस आ गई. "
ये भी पढ़ें
Pali Rail Accident: पाली में रेल हादसा, बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां हुई बेपटरी