Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में तस्करों ने एंबुलेंस को ही तस्करी का जरिया बना लिया है. सिरोही पुलिस ने स्मैक तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है. साथ ही एंबुलेंस से 23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. 


उन्होंने कहा, अवैध माफियाओं पर नकेल कसने का आदेश सभी थानाधिकारियों को दिए गए हैं. इसी के चलते पिंडवाडा थाना क्षेत्र के एसएचओ हमीर सिंह भाटी के नेतृत्व में मोरस पुलिस चौकी पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान उदयपुर से पिंडवाडा की तरफ RJ24PA5118 नंबर की एंबुलेंस टवेरा कार आई, जिसकी तलाशी लेने पर एंबुलेंस से 23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 


एंबुलेंस भी जब्त


इसके साथ ही एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया है. अवैध रूप से एंबुलेंस में स्मैक लेकर जाने के आरोप में पिंडवाड़ा थाना पुलिस ने शहजादशाह पुत्र अकबर शाह निवासी सिरोही और शाहरूख खान पुत्र निसार मोहम्मद निवासी घांची वाडा सिरोही और सरफराज खान पुत्र निसार मोहम्मद निवासी घांची वाड़ा सिरोही को गिरफ्तार किया गया है. तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. 


अब पुलिस द्वारा यह जांच पड़ताल कि जाएगी आरोपी यह स्मैक कहा से ला रहे थे और आगे कहा सप्लाई करने के फिराक में थे. हर पहलू पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोग पुलिस को चकमा देने के लिए रोजाना नए तरीके अपनाते रहते हैं. इसमें एंबुलेंस का उपयोग भी करने लगे हैं. इससे पहले भी एंबुलेस में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. 


(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)




ये भी पढ़ें- राजस्थान के RBM अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच हुआ विवाद, डॉक्टर ने पेशेंट को जड़ा थप्पड़