Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए. चुनाव में कुल 3,591अधिवक्ता मतदाताओं में से 3026 अधिवक्ताओं ने मतदान किया, जो कि कुल मतदान का 84 फीसदी रहा. वहीं 2023 की कार्यकरणी के सभी 6 पदों के परिणाम देर रात घोषित कर दिए. अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिली इस मुकाबले में रणजीत जोशी ने दो साल बाद फिर से अध्यक्ष पद पर कब्जा कर सबको चौंका दिया. जोशी ने इस पद पर 14वीं बार जीत हासिल की है. मुख्य चुनाव अधिकारी मंछाराम ने देर रात सभी परिणाम घोषित किए.


इनमें अध्यक्ष पद के लिए रणजीत जोशी को 903 वोट मिले, जोशी ने 52 वोट से नाथू सिंह राठौड़ को हराकर जीत हासिल की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर गोकुलेश बोहरा ने मुख्त्यार खान को सर्वाधिक 941 वोट से हराया. इसके साथ ही महासचिव पद पर गिरधर सिंह भाटी ने शिव लाल मेघवाल को हराकर 498 वोट से जीत हासिल की. पुस्तकालय सचिव पद पर माया गहलोत ने सुमित्रा चौधरी को सबसे कम अंतर 53 वोट से हराकर जीत हासिल की. सहसचिव पद पर दीपक थानवी की जीत हुई. इन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कृपाराम को 934 मतों से हराया. 


अध्यक्ष पद के लिए किसको कितने मत मिले
रणजीत जोशी-903, मनोज गहलोत-484, नाथू सिंह राठौड़-851, जब्बर सिंह जोधा -11, रतनाराम टोलिया-752 सुमित्रा चौधरी -14 वोट मिले.


उपाध्यक्ष पद के लिए किसको कितने मत मिले
गोकुलेश बोहरा-1510,अनिल लिंबा-139, लक्ष्मी नारायण माथुर-184, मधु बूब-306, मांगीलाल-286 मुख्तियार खान-569 वोट मिले.


महासचिव पद के लिए किसको कितने मत मिले
गिरधर सिंह भाटी-1372, भरतदत्त शर्मा-286, मंडलदत्त कल्ला-177, राम प्रकाश प्रजापत-271 शिवलाल मेघवाल-874 वोट मिले.


पुस्तकालय सचिव के लिए किसको कितने मत मिले
माया गहलोत-587, भगवती पवार-373, देवेंद्र सिंह बिष्ट -120, कीर्ति सोनी-496, डॉ नरेश पालीवाल-534, सायना बानो-485 श्वेता अग्रवाल-367 वोट मिले.


सह सचिव पद के लिए किसको कितने मत मिले
दीपक थानवी-1321 आकाश गोयल-202, अमित दैय्या 258,जय पारीक-381, कृपाराम सोलंकी-386, शिवांग सोनी-195 विजय कुमार रावल-199 वोट मिले.


कोषाध्यक्ष पद के लिए किसको कितने मत मिले
देवाराम-772 अशोक तापड़िया-226, , हिमांशु टाक -331 डॉक्टर कविता मंगलानी -201, मोहनलाल विश्नोई -570, श्रवण सिंह -291 और विमल कुमार माहेश्वरी -585 वोट मिले.



यह भी पढ़ें: Rajasthan: PM मोदी ने कहा- 'देवनारायण की जन्मस्थली पर जाना मेरा सौभाग्य', भीलवाड़ा में देव दर्शन के बाद करेंगे विशाल जनसभा