Rajasthan High Court: याचिका पर बहस करने जोधपुर अदालत नहीं पहुंचे आसाराम के वकील, सुनवाई स्थगित
Rajasthan News: छात्रा से योन उत्पीड़न के मामले में जेल में सजा काट रहे आसाराम के तरफ से दायर सजा स्थगन की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हुई.
Jodhpur News: अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में अंतिम सांस तक कारावास की सजा काट रहे आसाराम की तरफ से पेश की गई सजा स्थगन की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हुई आसाराम की ओर से बहस करने वाले वकील के जोधपुर नहीं पहुंचने के बाद आज सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया गया था जिसे अदालत ने स्वीकार किया है. आसाराम की तरफ से हाईकोर्ट में सजा स्थगन को लेकर तीसरी बार याचिका दायर की हुई है. इस मामले में गत 24 मई को हुई सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने सरकारी वकील को अपना जवाब पेश करने का अंतिम अवसर प्रदान किया था. आज उनकी तरफ से जवाब पेश कर दिया गया.
गुजरात में चल रहे मामले पर अदालत ने मांगी वास्तु स्थिति
बता दें कि आसाराम की तरफ से आज बहस के लिए वकील जोधपुर नहीं पहुंचे. ऐसे में उनके स्थानीय वकील ने खंडपीठ से सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया गया. वहीं खंडपीठ ने इस मामले आज गुजरात में आसाराम के खिलाफ लंबित चल रहे रेप के एक मामले की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी. उन्होंने सरकारी और आसाराम के वकील को आदेश दिया कि वे अपनी तरफ से केस की वर्तमान स्थिति की पूरी तथ्यात्मक जानकारी पेश करें. पूर्व में आसाराम की सजा स्थगित करने की याचिका पर खंडपीठ का मानना था कि गुजरात में आसाराम के खिलाफ रेप के मामले की सुनवाई चल रही है. यदि यहां से उनकी सजा स्थगित की जाती है तो जेल से बाहर निकलते ही गुजरात पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. ऐसे में सजा स्थगन का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा. इस कारण उनके खिलाफ गुजरात में चल रहे मामले की वस्तु स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए.
Udaipur Murder Case: बार एसोसिएशन का एलान- कोई नहीं लड़ेगा केस, आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग
यह है मामला
आसाराम के गुरुकुल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाया कि पंद्रह अगस्त 2013 को आसाराम ने जोधपुर के निकट मणाई गांव में स्थित एक फार्म हाउस में उसका यौन उत्पीड़न किया. बीस अगस्त 2013 को उसने दिल्ली के कमला नगर पुलिस थाने में आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जोधपुर का मामला होने के कारण दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने के लिए उसे जोधपुर भेजा. जोधपुर पुलिस ने आसाराम के खिलाफ नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया. जोधपुर पुलिस 31 अगस्त 2013 को इंदौर से आसाराम को गिरफ्तार कर जोधपुर ले आई. तब से आसाराम जोधपुर जेल में बंद है. अप्रैल 2018 में कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए मरते दम तक कारावास की सजा सुनाई थी.
Udaipur Murder Case: मुंबई हमले की तारीख 26/11 को शुभ अंक मानता था रियाज, इसी नंबर की ली थी बाइक