Rajasthan News: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के लिए चुनाव का रास्ता साफ़ हो गया है. मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के फैसले पर सबकी नजरें टिकीं हुईं थीं. जस्टिस इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ में सुनवाई के दौरान आरसीए की ओर से जवाब पेश किया गया. हाईकोर्ट के आदेश से आरसीए में चुनाव पर लगी रोक हट गई. आरसीए के चुनाव अधिकारी बदलने की जानकारी देने पर हाईकोर्ट ने याचिका को अर्थहीन मानते हुए निस्तारित कर दिया. बताया गया कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को चुनाव अधिकारी बनाया गया है. 4 अक्टूबर को आरसीए की कार्यकारिणी का तीन साल कार्यकाल पूरे होने जा रहे थे.


राजस्थान क्रिकेट संघ को हाईकोर्ट से बड़ी राहत


नियम के मुताबिक तीन साल से पहले नई कार्यकारिणी का चुनाव जरूरी था. राजस्थान क्रिकेट संघ के सभी पदों पर 30 सितंबर को वोटिंग होनी थी. 29 सितंबर को दौसा, नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर जिला क्रिकेट संघ की याचिका पर हाईकोर्ट ने चुनाव रोके जाने का आदेश सुनाया था. हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आरसीए ने चुनावी प्रक्रिया पर ब्रेक लगा दिया. याचिका में चुनाव अधिकारी की योग्यता और निष्पक्षता पर सवाल उठाए गए थे. 11 नवंबर को आरसीए की ओर से चुनाव अधिकारी बदला गया.


Kota: मुकुंदरा के नए 'राजा' ने संभाला अपना साम्राज्य, बाघिन से मुलाकात में दो दिनों का है फासला


कार्यकारिणी में चुनाव की नई तारीखों पर फैसला


हाईकोर्ट में नए चुनाव अधिकारी रिटायर्ड IAS सुनील अरोड़ा को बनाए जाने की जानकारी दी गई. कोर्ट ने ऑन रिकॉर्ड दस्तावेज मांगते हुए सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तारीख तय की थी. आज हाईकोर्ट ने याचिका को अर्थहीन मानते हुए निस्तारित कर दिया. अब आरसीए चुनाव की नई तारीखों की घोषणा कार्यकारिणी में होगी और नए चुनाव अधिकारी ही पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे. सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोंका है. हाईकोर्ट का फैसला वैभव गहलोत के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है.