Rajasthan News: बाल विवाह होने पर सरपंच और पंच होंगे जिम्मेदार? राजस्थान हाईकोर्ट ने दिये ये निर्देश
Rajasthan Child Marriage: राजस्थान हाई कोर्ट ने बाल विवाह से जुड़ी एक जनहित याचिका पर सुनावाई करते हुए अहम निर्देश दिया. कोर्ट ने बाल विवाह निषेध अधिनियम लागू होने के बावजूद ऐसा होने पर हैरानी जताई.
![Rajasthan News: बाल विवाह होने पर सरपंच और पंच होंगे जिम्मेदार? राजस्थान हाईकोर्ट ने दिये ये निर्देश Rajasthan High Court Order to Bhajan Lal Sharma government to stop Child Marriage till Akshaya Tritiya Rajasthan News: बाल विवाह होने पर सरपंच और पंच होंगे जिम्मेदार? राजस्थान हाईकोर्ट ने दिये ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/743c78e0850187f636921ba28f47fd611714717919482367_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News Today: राजस्थान में अक्षय तृतीया से पहले हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में कोई बाल विवाह नहीं हो. इसके साथ ही अदालत ने कहा कि बाल विवाह होने पर सरपंच और पंच को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. बाल विवाह की कई घटनाएं मुख्य रूप से अक्षय तृतीया पर होती हैं. अक्षय तृतीया इस बार 10 मई को है. हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने बाल विवाह को रोकने के लिए हस्तक्षेप की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार (2 अप्रैल) को अहम निर्देश दिया.
'बाल विवाह पर अब भी बहुत कुछ करने की जरुरत'
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 लागू होने के बावजूद, राज्य में बाल विवाह अब भी हो रहे हैं. अदालत ने कहा कि हालांकि अधिकारियों के प्रयासों के कारण बाल विवाह की संख्या में कमी आई है, लेकिन अब भी बहुत कुछ करने की जरूरत है.
याचिकाकर्ताओं के वकील आरपी सिंह ने कहा कि अदालत को एक सूची भी उपलब्ध कराई गई है, जिसमें बाल विवाह और उनकी निर्धारित तारीखों का विवरण था.
उच्च न्यायलय ने राज्य सरकार को दिये ये निर्देश
खंडपीठ ने कहा,"राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के अनुसार, बाल विवाह को प्रतिबंधित करने का कर्तव्य सरपंच पर डाला गया है. इस प्रकार, एक अंतरिम उपाय के रूप में, हम राज्य को निर्देश देंगे कि वह राज्य में होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए की गई जांच के संबंध में रिपोर्ट मांगे और उस सूची पर भी पैनी नजर रखे जो जनहित याचिका के साथ संलग्न है."
बाल विवाह के लिए पंच और सरपंच होंगे जिम्मेदार?
आदेश में कहा गया है कि "उत्तरदाताओं को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में कोई बाल विवाह नहीं हो. सरपंच और पंच को संवेदनशील बनाया जाना चाहिए और उन्हें सूचित किया जाना चाहिए कि अगर वे बाल विवाह को रोकने में विफल रहते हैं, तो बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की धारा 11 के तहत उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा."
ये भी पढ़ें: 'न तो मैं इंस्टा पर हूं, न ट्विटर पर...', कोटा कलेक्टर ने NEET छात्रों को दिए कामयाबी के जरूरी टिप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)