...जब अशोक गहलोत ने याद किए अपने वकालत के दिन, जोधपुर बेंच का जिक्र कर कहा कुछ ऐसा
Rajasthan HC Platinum Ceremony: अशोक गहलोत ने राजस्थान हाई कोर्ट के 75 साल पूरे होने पर कहा हमारी सरकार ने हाई कोर्ट के नए भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस HC की एक ऐतिहासिक अहमियत है.
Platinum Ceremony Of Rajasthan High Court: राजस्थान हाई कोर्ट के 75 साल पूरे होने के मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. साथ ही अशोक गहलोत ने अपने वकालत के दिनों को भी याद किया. राजस्थान हाई कोर्ट के 75 साल पूरे होने के मौके पर आज रविवार (25 अगस्त) को जोधपुर में प्लेटिनम समारोह का आयोजन किया गया है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संबोधित करेंगे.
दरअसल, अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि "राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. यह मेरे लिए भी गर्व का विषय है कि एक वकील के तौर पर मेरा अल्प समय के लिए इस न्यायालय के साथ जुड़ाव रहा. हमारी सरकार ने हाई कोर्ट के नए भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस हाई कोर्ट की एक ऐतिहासिक अहमियत है. मैं इस कार्यक्रम के लिए सभी को शुभकामनाएं देता हूं."
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 25, 2024
यह मेरे लिए भी गर्व का विषय है कि एक वकील के तौर पर मेरा अल्प समय के लिए इस न्यायालय के साथ जुड़ाव रहा। हमारी सरकार ने हाईकोर्ट के नए भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस…
समारोह में सीएम भजनलाल भी रहेंगे मौजूद
बता दें राजस्थान हाई कोर्ट की प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश पंकज मित्थल, ऑगस्टीन जार्ज मसीह, न्यायाधीश संदीप मेहता और केंद्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहेंगे.
डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा अन्य को भी प्रभारी बनाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के दिल्ली से हवाई मार्ग आने से और जाने के दौरान कोई अन्य हवाई जहाज या हेलिकॉप्टर नहीं उड़ेंगे.