जोधपुर में आम बजट पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का बड़ा दावा, जानिए क्या कुछ कहा?
Om Birla Jodhpur Visit: जोधपुर एडवोकेट एसोसिएशन ने आज हाईकोर्ट प्लेटिनम जुबली के मौके पर सेमिनार का आयोजन किया. इस आयोजन हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के जज के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल हुए.
Jodhpur News Today: केंद्र में दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने ओम बिरला आज शनिवार (27 जुलाई) को जोधपुर पहुंचे. इस मौके पर जोधपुर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने लोकसभ स्पीकर ओम बिरला का जोरदार स्वागत किया.
जोधपुर एयरपोर्ट से स्पीकर ओम बिरला सीधे अमृतम पैलेस के लिए रवाना हो गए, जहां पर जोधपुर एडवोकेट एसोसिएशन की ओर आयोजित किए जाने वाले हाईकोर्ट प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल हुए.
बजट को लेकर ओम बिरला ने क्या कहा?
इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे देश में न्याय प्रणाली बहुत मजबूत है, यही वजह है कि हमारे देश का लोकतंत्र भी मजबूत है. यही वजह है हमारे देश का लोकतंत्र भी मजबूत है.
उन्होंने कहा कि हमारे देश का बजट 400 करोड़ रुपये से शुरू हुआ था और अब 48 लाख करोड़ का बजट पारित किया गया. दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला ने कहा कि हमारी न्याय यात्रा बहुत स्पष्ट और पारदर्शी है.
भारतीय जनता पार्टी के जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया कि मोदी सरकार के तीसरे टर्म में ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने हैं, जिसके बाद उनके पहली बार जोधपुर आने पर भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता जिला पदाधिकारी मंडल मोर्चा के पदाधिकारी सहित बूथ स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे.
बिरला ने प्लेटिनम जुबली सेमिनार में की शिरकत
जोधपुर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रतनाराम ठोलिया ने बताया कि यहां एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से डाली बाई चौराहा स्थित अमृतम् पैलेस में शनिवार (27 जुलाई) को 11 बजे हाईकोर्ट प्लेटिनम जुबली के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया था.
अधिवक्ता रतनाराम ठोलिया ने बताया कि 'न्याय प्रणाली के सशक्तिकरण और प्रौद्योगिकी की भूमिका' विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता और समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल हुए. इसके अलावा इसमें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज भी शामिल होने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Kota: महिला अपराध के खिलाफ 29 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन, राजस्थान से महिलाएं होंगी शामिल