Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में दिन-प्रतिदिन हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से पुलिस महकमा परेशान हो चुका है. क्राइम मीटिंग में भी चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने की पहल की गई है लेकिन उसके बाद भी कोई खास परिणाम सामने नहीं आए हैं. कोटा में वर्ष 2018 से 2021 तक 4 सालों में 385 बार चाकूबाजी की वारदातें हुई. 2018 में शहर में 62 चाकूबाजी हुई. जो 2021 में बढ़कर 118 हो गई. ये आंकड़े इसलिए भी चिंताजनक हैं क्योंकि प्रदेश की 39.92% चाकूबाजी अकेले कोटा में हो रही है. शहर का ऐसा कोई थाना नहीं है जहां चाकू नहीं चले हो. पुलिस अब ऑन लाइन चाकू मंगाने और बेचने वालों पर नजर रख रही है.


1100 बदमाशों को पकड़ा गया चार सालों में
पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में पिछले 4 सालों में 989 चाकूबाजी हुई. जिसमें 385 कोटा में हुई. सबसे प्रमुख इलाकों में कुन्हाड़ी, विज्ञान नगर, गुमानपुरा, उद्योग नगर, रेलवे कॉलोनी में सबसे अधिक चाकूबाजी हुई. सबसे कम चाकूबाजी भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में हुई यहां 11 चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं. विज्ञान नगर में 33 बार और गुमानपुरा और उद्योग नगर में 32-32 बार चाकूबाजी हुई है. चार साल में 11 सौ से ज्यादा बदमाश पकड़े गए हैं. इनमें 504 आदतन अपराधी हैं. 


Nagaur Crime News: ज्वैलर्स शॉप पर दिनदहाड़े एक करोड़ की डकैती, भागे नकाबपोश बदमाश, बाजार में दहशत

 नई योजना पर हो रहा काम
कोटा पुलिस द्वारा चाकूबाजी रोकने के लिए नई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. जिसमें मोहल्ला मिटिंग, टाइट नाकाबंदी, जागरूकता अभियान और हिस्ट्रीशीट खोलने पर काम किया जा रहा है. नाकाबंदी में जहां संदिग्ध युवाओं को चेक किया जा रहा है, वहीं मोहल्ले में पनप रहे नए बदमाशों को चिन्हित करने के लिए मोहल्ले तक पुलिस पहुंच रही है. पुराने बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है. इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज में जागरुकता अभियान चलाकर युवाओं को समझाइश का प्रयास किया जा रहा है.  


कोटा शहर में चाकूबाजी से हो चुकी है कई हत्याएं
विज्ञान नगर की अमन कॉलोनी निवासी मोहम्मद ताबीज और उसके दोस्त ने अप्रैल 2022 में सोहेल और उसके 4 दोस्तों ने ताबीज पर चाकू से वार किए था. जिसमें सोहेल की मौत हो गई थी. वहीं उद्योग नगर में 13 जनवरी 2022 को शराब पार्टी के दौरान दोस्तों में झगड़ा हुआ. इसके बाद दो दोस्तों ने राजेश बैरवा को चाकू मार दिए. उसकी एक वार में ही मौत हो गई.  इसके साथ ही कई अन्य वारदातें हैं जो पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती हैं.


Rural Olympic: ग्रामीण ओलंपिक शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान, 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन