Hijab Controversy in Rajasthan: कर्नाटक (Karnataka) के कॉलेज से हिजाब (Hijab) और बुर्के को लेकर शुरू हुआ विवाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) तक पहुंच चुका है. चाकसू पुलिस थाना क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में हुए विवाद के बाद राजस्थान में सियासत गरमा गई है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर हिजाब-बुर्का से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी साझा करना एक एएसआई सहित 2 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया है. आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी साझा करने के आरोप में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के एक कांस्टेबल और ट्रैफिक पुलिस में सहायक पुलिस उप निरीक्षक को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है. गौरतलब है कि, शुक्रवार को चाकसू में एक संस्थान में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को प्रवेश नहीं देने पर विवाद खड़ा हो गया था.
इस वजह से की गई कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अनिल पेरिस देशमुख (Anil Paris Deshmukh) ने बताया कि जवाहर सर्कल थाने में तैनात कांस्टेबल रमेश (Ramesh) और ट्रैफिक पुलिस के एएसआई सतवीर सिंह (Satveer Singh) ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी साझा की थी. उन्हें उनके इस आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि, ''पुलिस अधिकारी होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, इसलिए ये कार्रवाई की गई.''
पुलिस ने शुरू की जांच
अधिकारियों के मुताबिक, कांस्टेबल ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की जिसे एएसआई ने कुछ अन्य लोगों को भेजा था. पोस्ट मानक चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति तक पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा चुकी है, वहीं अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: