Rajasthan BJP Protest Live: जयपुर रोडरेज मामले में प्रदर्शन, गहलोत सरकार पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
Rajasthan Hindu Organisations Protest Live: जयपुर रोडरेज मामले में बुधवार को प्रदर्शन हुआ. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आरोप है कि गहलोत सरकार ने एकतरफा फैसला किया.
धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं. इस मौके पर सांसद दीया कुमारी ने कहा- कांग्रेस सरकार वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने खुलकर अपनी बात कही है.
है. उनका कहना है कि उनकी दुकान हैं, उनका व्यापार है कोई नुकसान ना हो इसलिए इस बात की गारंटी मिले. दरअसल, 30 सितंबर को युवक के साथ जो हुआ उसके बाद जाहैरी बाजार होते हुए कटला बाजार में लोग घुस गए थे. हिंसा भीड़ में दुकानों में लूटपाट तोड़फोड़ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की थी. इसलिए इस बात को रखा गया है.
कुछ दिनों पूर्व मोटरसाइकिल टक्कर के बाद दो समुदाय के युवकों में झगड़ा हुआ था. सुभाष चौक क्षेत्र की थी घटना के दौरान झगड़े में इकबाल की हत्या हो गई थी. तब से इस मामले ने पकड़तूल रखा है. पुलिस दोनों समुदाय से शांति की अपील कर रही है
सुभाष चौक इलाके में इकबाल की हत्या का मामले में घटना में एक तरफा कार्रवाई के विरोध में हिंदूवादी संगठन जुटे बड़ी चौपड़ पर पहुंचे. बड़ी संख्या में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदूवादी संगठन पहुंचे बड़ी चौपड़ पर मौजूद हैं. पुलिस का भारी दस्ता भी मौके पर तैनात हैं. इसके अलावा सादा कपड़ों में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगाहें हैं.
जयपुर में बड़ी चौपड़ पर सर्व समाज का धरना जारी है. बड़ी संख्या में सर्वधर्म समाज के लोग जुटे . इस मौके पर जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, राजसमंद की सांसद दिया कुमारी औऱ मालवीयनगर के विधायक कालीचरण सराफ वहां पर मौजूद रहे. दिया कुमारी ने कहा कि वोटबैंक के लिए कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.
बैकग्राउंड
Rajasthan Protest Live : जयपुर में बाइक की टक्कर और गाली-गलौज को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में बुधवार को भी प्रदर्शन हुआ. इस दौरान कई नेता मौजूद रहे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गहलोत सरकार ने इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की. जयपुर में बड़ी चौपड़ पर सर्व समाज का धरना जारी है. बड़ी संख्या में सर्वधर्म समाज के लोग जुटे . इस मौके पर जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, राजसमंद की सांसद दिया कुमारी औऱ मालवीयनगर के विधायक कालीचरण सराफ वहां पर मौजूद रहे. दिया कुमारी ने कहा कि वोटबैंक के लिए कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.
कुछ दिनों पूर्व मोटरसाइकिल टक्कर के बाद दो समुदाय के युवकों में झगड़ा हुआ था. सुभाष चौक क्षेत्र की थी घटना के दौरान झगड़े में इकबाल की हत्या हो गई थी. तब से इस मामले ने पकड़तूल रखा है. पुलिस दोनों समुदाय से शांति की अपील कर रही है.
सुभाष चौक इलाके में इकबाल की हत्या का मामले में घटना में एक तरफा कार्रवाई के विरोध में हिंदूवादी संगठन जुटे बड़ी चौपड़ पर पहुंचे. बड़ी संख्या में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदूवादी संगठन पहुंचे बड़ी चौपड़ पर मौजूद हैं. पुलिस का भारी दस्ता भी मौके पर तैनात हैं. इसके अलावा सादा कपड़ों में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगाहें हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -