Bundi: हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने रोका तो हुई धक्का-मुक्की, जानें पूरा मामला
Bundi News: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के बूंदी में जोरदार प्रदर्शन किया है. हिंदू संगठन मौलाना मुफ्ती नदीम (Maulana Mufti Nadeem) की गिरफ्तारी की मांगकर रहे हैं.
Hindu Organizations Protest at Bundi District Collectorate: मौलाना मुफ्ती नदीम (Maulana Mufti Nadeem) की तरफ भड़काऊ बयान देने के बाद हिंदू संगठनों (Hindu Organizations) ने बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए मौलाना की गिरफ्तारी की मांग की है. यहां विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के बैनर तले विभिन्न संगठन शहर के आजाद पार्क पर एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में शहर के मुख्य बाजारों पर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. यहां पुलिस (Police) ने भारी संख्या में मौजूद लोगों को गेट लगाकर रोक लिया. ऐसे में कार्यकर्ता गेट पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे और अंदर जाने की मांग करने लगे. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक भी देखी गई. आखिरकार कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की से कलेक्ट्रेट का गेट खोल गया और कार्यकर्ताओं का हुजूम जिला कलेक्ट्रेट के चेंबर के बाहर घुस गया. यहां मौजूद पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोका जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर तकरार देखी गई. पुलिस कार्यकर्ताओं को चेंबर तक जाने तक रोकती हुई दिखाई दी, कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
प्रदेशभर से आए विश्व हिंदू परिषद के वक्ताओं ने मौलाना की तरफ से दिए गए भड़काऊ भाषण की निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा. जिला कलेक्टर को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौलाना के भड़काऊ बयान का वीडियो पेन ड्राइव में भी सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को कहा कि अब तक मौलाना खुलेआम घूम रहा है, पुलिस ने उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, मौलाना को गिरफ्तार किया जाए. जिला कलेक्टर ने विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि जल्द जांच करवाकर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
'प्रशासन बरत रहा है ढिलाई'
विश्व हिंदू परिषद के विभागीय अध्यक्ष महेश जोशी ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि मामले में प्रशासन ढिलाई बरत रहा है. राजस्थान के कई जिलों में हिंसा हो चुकी है उसमें भी ढिलाई बरती गई. लेकिन, हिंदू संगठन इस ढिलाई को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. सरेआम पुलिस के सामने एक मौलाना ने भड़काऊ भाषण दिया और पुलिस चुप रही. पुलिस को तुरंत एक्शन लेना चाहिए था और वहां पर उसकी गिरफ्तारी करनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा ना होकर हमारे विरोध के बाद एफआईआर दर्ज की गई. अब रिपोर्ट में भी मामूली धारा लगाकर इतिश्री कर ली गई है. हमारी मांग है कि ऐसे मौलानाओं के खिलाफ देश्द्रोश में मुकदमा दर्ज हो और धाराएं बढ़ाई जाएं. यदि प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है आने वाले दिनों में राजस्थान भर में प्रदर्शन किए जाएंगे और अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.
भारी पुलिस बल की रही तैनाती
विश्व हिंदू परिषद की तरफ से मौलाना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दी गई चेतावनी के बाद बूंदी प्रशासन अलर्ट रहा. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहे. जुलूस के आगे और पीछे पुलिस जवान चल रहे थे. वहीं, कलेक्ट्रेट को छावनी के रूप में तब्दील किया गया था. जैसे ही हिंदू संगठन कलेक्ट्रेट पर पहुंचे तो पुलिस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, डीएसपी हेमंत कुमार सहित जिले भर के एक दर्जन थानों की पुलिस तैनात रही. पुलिस की सतर्कता के चलते जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
कोतवाली में दर्ज हुआ है मामला
बूंदी में एक मौलाना की तरफ से भड़काऊ भाषण देने के मामले में बूंदी कोतवाली थाना पुलिस ने मौलाना सहित अन्य 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कोतवाली पुलिस ने धारा 153 A धारा 153 B धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है. थानाधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर मुफ्ती नदीम की तरफ से भड़काऊ भाषण दिया गया था जिससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. लोगों को भड़काना, सांप्रदायिक हिंसा करवाकर देश में अशांति व कानून व्यवस्था बिगाड़ने के उद्देश्य से ये भाषण दिया गया.
मौलाना ने दिया था ये बयान
बता दें कि, शुक्रवार को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसी बीच मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर ने भड़काऊ बयान दिया और कहा कि यदि कोई आंख उठाएगा उसकी आंख नोच लेंगे यदि कोई उंगली उठाएगा तो उसकी उंगली तोड़ देंगे. कोई हाथ उठाएगा तो हाथ काट देंगे. मौलाना यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन हमारे पैगंबर के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं करेगा और एक्शन नहीं लेगा तो मुस्लिम समाज रिएक्शन करना भी जानता है. उन्होंने बूंदी शहर और देश के मुसलमानों को उकसाते हुए कहा कि हमने जब जब भी किसी के खिलाफ आवाज उठाई है तो वो बचा नहीं है, तारीख उठा कर देख लो. मुफ्ती नदीम ने कहा कि यदि पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ बोलने वालों पर एक्शन नहीं होगा तो मुस्लिम समाज पूरे देश भर में रिएक्शन देगा, प्रशासन इस बात को कान खोल कर सुन ले. मौलाना यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रशासन से कहा कि ये कोई गुजारिश नहीं है ये खुली चेतावनी है. मौलाना ने कहा कि पैगंबर के खिलाफ बोलने पर पूरे देश का मुसलमान उठेगा और बदला लेना अच्छी तरह से जानते हैं. मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर ने कहा कि तारीख को उठा कर देख लो हम पैगंबर के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकते चाहे हमें गाली दे दो हमारे मां-बाप को गाली दे दो लेकिन हम पैगंबर के खिलाफ एक लफ्ज भी नहीं सुनेंगे, यदि कोई बोलेगा तो उसकी जुबान काट देंगे. फिर तुम चाहो तो हम हमें जेल में डाल देना हमारे ऊपर लाठी चलाना लेकिन हम पैगंबर के खिलाफ एक लफ्ज नहीं सुनेंगे.
ये भी पढ़ें: