(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kolihan Mine Lift Collapsed: राजस्थान की खदान में अभी भी फंसे हैं 6 लोग, 8 को निकाला, भेजी गईं ये चीजें
Kolihan Mine Accident: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लगभग 6 लोग फंसे हुए हैं. 8 को निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. डॉक्टर्स की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
Kolihan Mine News: राजस्थान के नीमकाथाना जिले में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में कर्मचारियों की अवाजाही के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट मंगलवार रात (14 मई) की रात को गिर जाने से 6 लोग फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, अब तक 8 कर्मचारियों को बाहर निकाला जा सका है. बताया जा रहा है कि अंदर दवाइयां और फूड पैकेट भेजे गए हैं. साथ ही बाहर एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने कहा कि एक बचाव दल फंसे हुए कर्मियों तक पहुंच गया है और उनमें से कुछ घायल हो सकते हैं. पुलिस ने कहा कि कोलिहान खदान में कई सौ मीटर की गहराई में फंसे कर्मियों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है. दरअसल यह घटना तब हुई जब सरकारी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सतर्कता टीम निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी.
'किसी के हताहत की सूचना नहीं'
पुलिस ने कहा कि जब वो ऊपर आने वाले थे, तभी लिफ्ट की रस्सी टूट गई, जिसके कारण लगभग 14 लोग फंस गए. खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. धर्मपाल गुर्जर ने कहा, "मैं हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए गया था, लेकिन जैसे मुझे सूचना मिली मैं तुरंत यहां पहुंचा. मैंने स्थिति का जायजा लिया है. बचाव की टीम लगी हुई है और 6-7 एंबुलेंस अलर्ट मोड पर है. पूरा प्रशासन यहां है. अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है."
बताया जा रहा है कि मशीनों के पुराने होने और सही समय पर मेंटेनेंस न होने से यह बड़ा हादसा हुआ. वहीं विजलेंस टीम के आने पर इस तरह की घटना होना मेंटेनेंस पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. फिलहाल हादसे में फंसे लोगों के परिजनों के लिए अभी तक कोई इमरजेंसी नंबर नहीं जारी किया गया है.
वहीं इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट किया, ''झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की जानकारी मिली. संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं."