Rajasthan Maharana Pratap Mayra Caves: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) करीब आ रहे हैं. चुनाव को लेकर राज्य सरकार की तरफ से घोषणाओं का दौर चल रहा है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने बुधवार को एक और घोषणा की है जो मेवाड़ में वीर महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के ऐतिहासिक स्थल से जुड़ी है. राज्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने महाराणा प्रताप की ऐतिहासिक मायरा की गुफा (Mayra Caves) के जीर्णोद्धार करने के लिए बजट (Budget) जारी किया है. इस बजट से यहां विकास कार्य होंगे जिससे पर्यटक इस ऐतिहासिक गुफा पर जा सकेंगे. 


क्या है मायरा की गुफा
सभी जानते हैं कि राजस्थान के झीलों की नगरी उदयपुर ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विश्व ने प्रसिद्ध है. यहां वीर महाराणा प्रताप हुए हैं जिनके शौर्य को भी विश्व जानता है. कहा जाता है कि मेवाड़ को मुगलों के आतंक से बचाने के लिए महाराणा प्रताप ने प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक मेवाड़ आजाद नहीं होगा, वो महलों को छोड़ जंगलों में रहेंगे. इसीलिए महाराणा प्रताप ने मायरा की गुफा को अपना शस्त्रागार बनाया था. ये गुफा महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली गोगुन्दा से 5 किलोमीटर दूर है. यहीं पर रहते हुए महाराणा प्रताप ने अपनी सेना तैयार की थी और रणनीति बनाई थी. ये गुफा एक तरह से भूल भुलैया थी, जिसमें शत्रुओं का अंदर तक जाना असंभव जैसा था.




जारी हुआ बजट
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मेवाड़ के गौरव महाराणा प्रताप की जयंती 2 जून को है. प्रताप की जयंती से पूर्व राज्य सरकार ने मेवाड़ वासियों को सौगात दी है. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा पर वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है. प्रताप के शस्त्रागार (मायरा की गुफा) के विकास कार्यों के लिए 5.40 करोड़ रूपए जारी किए हैं.


ये भी पढ़ें:


Udaipur के बांसवाड़ा में खुलेगा पहला वैदिक गुरुकुल, इस यूनिवर्सिटी में प्राचीन और आधुनिक संगम से दी जाएगी छात्रों को शिक्षा


RSMSSB Exams 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया साल 2022-23 का कैलेंडर, जानें- किस तारीख पर होगा कौन सा एग्जाम