Holi 2022: होलिका दहन पर इन बातों का रखेंगे ख्याल तो नकारात्मक शक्तियों से मिलेगा छुटकारा, जीवन होगा खुशहाल
Rajasthan News: होली (Holi) के दिन कुछ विशेष उपाय अपनाने से नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है, साथ ही जीवन में खुशहाली आती है.
Holi 2022: होलिका दहन का दिन हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व रखता है. होली (Holi) के शुभ दिन आप कुछ उपायों को कर सकते हैं, जिससे आपके जीवन में भी सबकुछ अच्छा ही अच्छा होगा. होली के दिन कुछ विशेष उपाय अपनाने से नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है, साथ ही जीवन में खुशहाली आती है. तो चलिए हम आपको होलिका दहन पर अपनाए जाने वाले कुछ खास टोटकों के बारे में बताते हैं, जिससे अपके जीवन में भी खुशहाली आ सकती है.
ऐसा करने से दूर होंगी मुसीबतें
- अगर किसी व्यक्ति पर भूत-प्रेत या जादू-टोने का असर हो तो पीड़ित के सिर से सात बार श्रीफल यानी नारियल उतार लें. अब होलिका दहन के समय इसे अग्नि में जला दें, ऐसा करने से सारी मुसीबतें दूर हो जाएंगी.
- परिवार के सदस्यों की लंबी आयु एवं खुशहाली के लिए होलिका दहन के समय अन्न की आहूति दें, इससे लाभ होगा.
- होलिका की सात बार परिक्रमा करने और इस दौरान अपने ईष्ट देवी-देवता का ध्यान करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी, इससे तरक्की के नए रास्ते बनेंगे.
- घर एवं परिवार के सदस्यों को मुसीबतों से बचाने के लिए होलिका दहन के समय अलाएं-बलाएं जलाएं, ये एक की तांत्रिक क्रिया है. हालांकि, आम लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे नजर दोष दूर होता है.
- जो लोग चाहते हैं कि उनके घर में हमेशा धन-धान्य बना रहे, उन्हें होलिका दहन के समय अग्नि में गेहूं की बालियां, हरे चने, गन्ना और कोई एक मिठाई डालनी चाहिए, इससे होलिका माता की आप पर कृपा होगी.
- दुखों से छुटकारा पाने के लिए होलिका में एक कागज पर अपनी समस्या लिखकर जला दें, इससे आपकी परेशानियां भी जलकर राख हो जाएंगी.
- अगर किसी को बार-बार नजर लगती रहती है और इसके चलते वो हमेशा बीमार रहता है तो इससे छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय अग्नि में उबटन डालें. इसके इस्तेमाल के लिए सरसों के तेल में बेसन मिलाकर पीड़ित व्यक्ति के शरीर पर लगाएं. अब इसे छुड़ाकर किसी कागज में रख दें. इसे ही होलिका में डालें, इससे नजर दोष खत्म होगा.
- होलिका में 5 तरह के अन्न और सब्ज्यिां डालने से घर में खुशहाली होती है, इससे कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है.
- होलिका दहन के समय उसकी परिक्रमा करें और हर एक फेरे के बाद थोड़ा जल गिराएं. ऐसा करने से मन को शांति मिलेगी और तरक्की होगी.
- होलिका दहन के समय विष्णु जी के किसी भी सिद्ध मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को मान और सम्मान मिलता है.
ये भी पढ़ें: