Rajasthan Jodhpur Holi 2022: होली (Holi) का नाम आते ही एक अलग ही खुशी और उल्लास की भावना नजर आने लगती है. रंगों के इस त्योहार में बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल होकर धूमधाम से इसे मनाते हैं. होली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है लेकिन इसे हर जगह हर धर्म के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं. जोधपुर में होली के अलग ही रंग देखने को मिलते हैं. होली का त्योहार हर साल वसंत ऋतु के समय फाल्गुन की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. होली को वसंत का त्योहार भी कहा जाता है क्योंकि इसके आने पर सर्दी खत्म हो जाती है और गर्मी की शुरुआत हो जाती है.


इस बार नहीं हैं पाबंदी
फाल्गुन का महीना लगते ही जोधपुर (Jodhpur) शहर में होली का हुड़दंग शुरू हो जाता है. मंदिरों में भी फाग उत्सव की धूम देखने को मिलती है. हर तरफ होली के लोक गीत गूंजते हैं. शाम होते ही जगह-जगह लोक गीतों पर पारंपरिक नृत्य की छटा होली के रंग बिखेरती है. ये नजारा अपने आप में मन मोहक होता है. गलियों के नुक्कड़, पार्कों और मंदिरों में चंग की थाप के साथ होली के गीत गूंजते हैं. कोरोना महामारी के 2 साल बाद इस बार की होली पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है. इस बार होली की तैयारियां जोरों पर हैं, बाजारों में जमकर खरीदारी भी हो रही है. 




जमकर हो रही है खरीदारी 
महाशिवरात्रि के बाद से बाजारों में, गली-मोहल्लों में, चंग की थाप पर होली के गीत गाते हुए महिलाओं की टोलियां नृत्य करती और होली की त्योहारी मांगते हुए दिख जाती हैं. सोजती गेट नई सड़क पर स्थित ढोल-तबला, चंग के व्यापारी अब होली आने पर पहले जैसे उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस साल ढोल, तबला, और चंग के खरीदार बाजार से खरीदारी कर रहे हैं. होली पर ग्रामीण क्षेत्रों में बजने वाली विशेष ढोल कुंडी वाद्ययंत्र के पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा बिकने की उम्मीद हैं. दुकानदारों ने बताया कि हर बार होली से महीने भर पहले वाद्ययंत्र बनाना शुरू कर देते हैं साथ ही दुकानों के बाहर सजा देते हैं. उन्होंने बताया कि वो चंग भी बनाते हैं, इस बार बिक्री ज्यादा होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें:


पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए Udaipur में हुई नई शुरुआत, पर्यटक अब हवा में भी कर सकेंगे सैर


Rajasthan Politics: उत्तर प्रदेश में जारी है अंतिम चरण का मतदान, राजस्थान के इन नेताओं ने कही बड़ी बात