Holi Special Train 2024: होली पर ट्रेनों में वेटिंग, राजस्थान के इन शहरों से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रूट और समय
Rajasthan Holi Special Train 2024: होली पर यात्रियों की सहूलियतों को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने राजस्थान से लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इससे लोगों को भीड़ से निजात मिलेगी.
Holi Special Train News: रंगों का त्योहार होली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस मौके पर कोई घर जाकर अपनों के साथ होली मनाने की तैयारी कर रहा है तो कई ऐसे भी हैं जो तीन दिन के हॉलीडे के देखते हुए टूर प्लान कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान यात्रा के लिए ट्रेनों में सीटें फुल हैं और बुकिंट के दौरान वेटिंग शो हो रहा है.
होली पर्व पर यात्रियों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है, जिससे फेस्टिवल सीजन पर अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ से निजात मिले और यात्रा में आसानी हो. इस दौरान जो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, वह उदयपुर सहित अन्य जगहों से चलने वाली हैं. टूर प्लान करने से पहले जानें कौन सी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
1- 09603/09604, उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर स्पेशल (2 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09603, उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 19 और 26 मार्च (2 ट्रिप) चलाई जाएगी. यह ट्रेन उदयपुर से मंगलवार को रात 11 बजे रवाना होगी और जयपुर होते हुए गुरूवार को 3.10 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 09604, श्री माता वैष्णो देवी कटरा- उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 21 और 28 मार्च को (2 ट्रिप) में चलेगी. यह श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुरूवार को सुबह 7 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 9.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
इस दौरान ट्रेन 09603 और 09604 राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, चरखी दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालन्धर कैंट और जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेलसेवा में 2 सेकंड एसी, 7 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवर कार और 1 कोच गार्ड सहित कुल 22 कोच होंगे.
2- 09619/09620, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल (2 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09619, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 20 और 27 मार्च को (2 ट्रिप) करेगी. उदयपुर से बुधवार की रात 11 बजे रवाना होकर गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 09620, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 मार्च को (2 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को शाम 6.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 8.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल ट्रेन मार्ग में जावर, जयसमन्द रोड, सेमारी, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, दहानू रोड और वसई रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेलसेवा में 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डब्बे होंगे.
3- 09623/09624, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल (2 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार स्पेशल रेलसेवा 19 और 26 मार्च को (2 ट्रिप) चलेगी. यह उदयपुर से मंगलवार को शाम 4.04 बजे रवाना होकर गुरूवार को रात 2.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624, कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 मार्च को (2 ट्रिप) चलेगी. कटिहार से गुरूवार को दोपहर 5 बजे रवाना होकर शनिवार को सुबह 4.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
यह होगा रूट : यह रेलसेवा मार्ग में राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटली पुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगु सराय, खगरिया और नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेलसेवा में 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनोमी, 5 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी, 1 पॉवर कार और 1 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डब्बे होंगे.
4- 09003/09004, मुंबई सेट्रल-दिल्ली सराय-मुंबई सेट्रल स्पेशल ( 2 ट्रिप) चलाई जाएगी.
गाड़ी संख्या 09003, मुंबई सेट्रल-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 22 और 29 मार्च को (2 ट्रिप) चलेगी. मुंबई सेंट्रल से शुक्रवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 2.25 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 09004, दिल्ली सराय-मुंबई सेट्रल स्पेशल रेलसेवा 23 और 30 मार्च को (02 ट्रिप) चलेगी. दिल्ली सराय से शनिवार को शाम 5.25 बजे रवाना होकर रविवार को दोपहर 3.25 बजे मुंबई सेट्रल पहुंचेगी.
यह होगा रूट : यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, मारवाड, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुडगॉव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेलसेवा में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी, 1 पॉवर कार और 1 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे.
5- 09029/09030, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)- वलसाड स्पेशल (2 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09029, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 मार्च को (2 ट्रिप) चलेगी. वलसाड से गुरूवार की रात 2.45 बजे रवाना होकर शाम 7.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09030, खातीपुरा (जयपुर)- वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 और 28 मार्च को (2 ट्रिप) चलेगी. खातीपुरा से गुरूवार को शाम 8.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे वलसाड पहुंचेगी.
यह होगा रूट : यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान और 2 गार्ड कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.
6- 09091/09092, वलसाड-हिसार-वलसाड स्पेशल (1 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09091, वलसाड-हिसार स्पेशल रेलसेवा शनिवार (23 मार्च) को वलसाड से रात 12.20 बजे रवाना होकर रात 11.40 बजे हिसार पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09092, हिसार-वलसाड स्पेशल रेलसेवा रविवार (24 मार्च ) को हिसार से सुबह 7 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 7 बजे वलसाड पहुंचेगी.
यह होगा रूट : यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नारनौल, रेवाडी व भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान और 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
7- 05537/05538, दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल (3 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 05537, दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा 16, 23 और 30 मार्च (3 ट्रिप) चलेगी. दरभंगा से शनिवार को दोपहर 1.15 बजे बजे रवाना होकर रविवार को 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05538, दौराई (अजमेर)- दरभंगा स्पेशल रेलसेवा 17, 24 और 31 मार्च को (3 ट्रिप) चलेगी. दौराई से रविवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
यह होगा रूट : यह रेलसेवा मार्ग में सीतामढी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेलसेवा में 18 द्वितीय शयनयान और 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में हत्या के मामले में एक महिला सहित पांच लोगों को आजीवन कारावास, जुर्माना भी लगा