Holidays in Rajasthan: साल के अंतिम महीने दिसंबर में कई दिन है छुट्टी, बैंक रहेंगे बंद, जानिए राजस्थान में छुट्टियों की पूरी लिस्ट
राजस्थान में कई दिनों तक साप्ताहिक और दूसरे प्रमुख त्योहारों की वजह से सरकारी और निजी कार्यालयों के साथ स्कूल और बैंकों में सार्वजानिक छुट्टी रहेगी. जिस वजह से काम-काज बंद रहेगा.
Holidays in Rajasthan: नवंबर का महीना ख़त्म होते ही राजस्थान में ठंडक बढ़ जाती है. ठण्ड बढ़ने के साथ ही बढ़ जाती है काम-काजी लोगों की परेशानी. ऐसे में लोग साप्ताहिक छुट्टियों के साथ महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की तरफ लालसा से देखते हैं. आज की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में जहाँ लोगों को अपनों से मिलने का समय नहीं मिल पाता वहीं इस समय को पाने और अपनों में समय बिताने के लिए लोग इसका बहुत बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. जहाँ परिवार के लोग हों, रिश्तेदार हों और वो करीबी लोग हों जिन्होंने एक दूसरे से काफी लम्बे समय से मुलाकात नहीं की है. दिसम्बर के इस महीने किस किस दिन पड़ने वाली हैं राजस्थान में छुट्टियाँ- जिससे आप अपने महीने कि भर कि दिनचर्या को तय करने में आसानी होगी.
राजस्थान में इस महीने साप्ताहिक छुट्टियों को अलावा राज्य स्तर पर एक ऐच्छिक अवकाश की छुट्टी होगी. इन दिनों में सभी सरकारी और निजी कार्यालय के आलावा बैंकों में काम-काज बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा वर्ष 2021 की शेयर की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, दिसंबर में राजस्थान में सभी सार्वजनिक और निजी बैंक में लगभग दस से अधिक दिनों तक छुट्टियाँ रहेंगी.
दिसंबर माह में राजस्थान में छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
5 दिसंबर– रविवार की वजह से सरकारी और निजी कार्यालयों के साथ स्कूल और बैंक रहेंगे बंद.
11 दिसंबर- दूसरा शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी.
12 दिसंबर– रविवार की वजह से रहेंगी छुट्टी.
19 दिसंबर- रविवार की वजह से रहेगी छुट्टी.
25 दिसंबर- क्रिसमस/चौथा शनिवार की वजह से सार्वजानिक छुट्टी रहेगी.
26 दिसंबर– रविवार की वजह से रहेगी छुट्टी.
29 दिसंबर- श्री पाश्र्वनाथ जयंती (ऐच्छिक अवकाश).
यह भी पढ़ें: