राजस्थान होमगार्ड डिपार्टमेंट ने कुछ समय पहले कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 24 नवंबर 2021 से आरंभ हो चुकी है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. दरअसल राजस्थान होमगार्ड डिपार्टमेंट के कांस्टेबल पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि निकट आ गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है 15 दिसंबर 2021. जैसा कि आप देख सकते हैं समय कम बचा है इसलिए और विलंब न करते हुए जल्द से जल्द फॉर्म भर दें.
वैकेंसी विवरण -
रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत निकली इन वैकेंसीज के तहत कांस्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (ड्रम मैन) और कांस्टेबल (बिगुलर) के पद भरे जाएंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की मदद से होमगार्ड के कुल 135 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
ऑनलाइन होंगे आवेदन -
राजस्थान होमगार्ड विभाग के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए राजस्थान होमगार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – home.rajasthan.gov.in
विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप ऑफीशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
न्यूनतम योग्यता -
इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. जैसे ड्राइवर पद के लिए कैंडिडेट के पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही तीन साल का ड्राइविंग का अनुभव होना भी जरूरी है.
बेहतर होगा हर पद की शैक्षिक योग्यता के विषय में में अलग से और विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक नोटिस चेक कर लें.
अन्य जरूरी जानकारियां -
कैंडिडेट्स को आवेदन करने से पहले एसएसओ आईडी जेनरेट करनी होगी. इसके लिए sso.rajasthan.gov.in नाम की वेबसाइट पर जाएं और बताए गए निर्देशानुसार आईडी बनाएं फिर आवेदन करें.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क को रूप में 400 रुपए देने होंगे.
चयन प्रक्रिया -
इन पर चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: